LSG vs CSK Playing 11: चेन्नई सुपरकिंग्स ने जीता टॉस पहले गेंदबाजी का फैसला, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
LSG vs CSK Playing 11: लखनऊ सुपरजायंट्स और चेन्नई सुपरकिंग्स टीम मुकाबले के लिए तैयार हैं. दोनों टीमों के बीच आज भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में मुकाबला खेला जाएगा. देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11.
LSG vs CSK Playing 11: लखनऊ सुपरजायंट्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच की टीम मुकाबले के लिए तैयार हैं. आज के मैच में क्रुणाल पांड्या लखनऊ सुपरजायंट्स की कमान संभाल रहे हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. लखनऊ सुपर जायंट्स ने टीम में करण शर्मा और मनन वोहरा को शामिल किया है. वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स ने आकाश सिंह की जगह टीम में दीपक चाहर को जगह दी है. बता दें कि चोट के चलते इस मैच से साथ ही आईपीएल के बचे मैचों से केएल राहुल बाहर हो गए हैं.
लखनऊ प्लेइंग-11
मनन वोहरा, काइल मेयर्स, करण शर्मा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, मोहसिन खान .
चेन्नई सुपरकिंग्स संभावित प्लेइंग 11
रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान-विकेटकीपर), दीपक चाहर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षणा.
केएल राहुल आईपीएल से बाहर
केएल राहुल 1 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. बाउंड्री पर बॉल रोने के दौरान उनको दाहिनी जांघ में चोट आई थी. इसके अलावा टीम में शामिल तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट प्रैक्टिस के दौरान कंधें मे चोट आई है. जिसकी वजह से आगे के मैच में वह हिस्सा नहीं ले सकेंगे.
सीएसके जीता था पिछला मैच
इस सीजन लखनऊ सुपरजायंट्स और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम एक बार भिड़ चुकी हैं. एम.ए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मैच में बाजी सीएसके के हाथ लगी थी. सीएसके ने पहले बैटिंग करते हुए 217 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में लखनऊ की टीम भी कड़ा मुकाबला करती हुई नजर आई थी लेकिन अंत में चेन्नई ने मुकाबला 12 रनों रनों से अपने नाम किया. आज के मैच को जीत कर लखनऊ पिछले मैच की हार का बदला लेना चाहेगी.