LSG vs MI Eliminator: डराने वाला है LSG के खिलाफ MI का ये रिकॉर्ड! देखें दोनों टीमों का हेड टू हेड आंकड़े
LSG vs MI Eliminator: लखनऊ सुपरजायंट्स और मुंबई इंडियंस की टीम आज पहले एलिमिनेटर मुकाबले में आमने-सामने होंगी. जो भी टीम इसमें जीत दर्ज करेगी, उसका मुकाबला गुजरात टाइटंस के साथ होगा. देखें इस मैच से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल.
LSG vs MI Eliminator: क्वालिफायर मुकाबले में गुजरात टाइटंस को हराकर चेन्नई सुपरकिंग्स फाइनल का टिकट कटा चुकी है. आज लखनऊ सुपरजायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा. जो भी टीम इस मैच में जीत दर्ज करेगी, उसकी भिड़ंत गुजरात टाइंटस से होगी जबकि हारने वाली टीम का सफर यहीं समाप्त हो जाएगा. पांच बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाने वाली मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच आज रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. जानिए दोनों टीमों के आंकड़े क्या कहते हैं.
LSG vs MI मैच की डिटेल
सबसे पहले आज के मैच से जुड़ी डिटेल जान लेते हैं. LSG और मुंबई इंडियंस के बीच पहला एलिमिनेटर चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. फैंस मैच को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर देखी जा सकती है.
कैसा है मुंबई-लखनऊ का हेड यू हेड रिकॉर्ड (LSG vs MI Head To Head)
मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम आईपीएल के इतिहास में अब तक 3 बार आमने-सामने आई हैं. जहां पलड़ा लखनऊ का भारी रहा है. LSG ने अब तक खेले गए तीनों मैचों में MI को धूल चटाई है. जिस तरह का रिकॉर्ड रहा है उसे देखें तो लखनऊ सुपरजायंट्स इस रिकॉर्ड को बरकरार रख सकती है. हालांकि जिस तरह से मुंबई ने मौजूद सीजन में वापसी की है, उसको देखते हुए यह आसान बिल्कुल नहीं रहेगा.
मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, ऋतिक शौकीन.
लखनऊ सुपरजायंट्स संभावित प्लेइंग 11
काइल मेयर्स, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर.