UP IPS Transfer: यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 15 IPS अफसरों के तबादले, देखें लिस्ट
UP IPS Transfer: उत्तर प्रदेश में 15 IPS अफसरों का ट्रांसफर किया गया है... प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सरकार ने अधिकारियों के तबादले किए हैं...
विशाल सिंह/लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) में तबादलों का दौर अब भी जारी है. शनिवार को बड़ी संख्या में अधिकारियों (Officers) का तबादला किया गया है. इस बार यूपी में 15 आईपीएस (IPS) अधिकारियों और 5 जिलों के एसपी का तबादला हुआ है. जिसमें डीआईजी और एसपी रैंक के आईपीएस अधिकारी शामिल हैं. अब तक 21 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सरकार ने अधिकारियों के तबादले किए हैं.
इसकी सूचना 25 जून को राज्य सरकार द्वारा जारी नोटिस में दी गई है. जिसके अनुसार अपर पुलिस आयुक्त वाराणसी सुभाष चन्द्र दुबे को अब लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट की नई जिम्मेदारी मिली है. वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में तैनात सुभाष चंद्र दुबे का लखनऊ ट्रांसफर किया गया है. उन्हें यहां पुलिस महा निरीक्षक यातायात निदेशालय में तैनात किया गया है.
विपिन कुमार मिश्र को चित्रकूट धाम का पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) बनाया गया है, जबकि एसके भगत पुलिस उप महानिरीक्षक भवन एवं कल्याण मुख्यालय लखनऊ बनाए गए हैं. सीतापुर, मऊ, सिद्धार्थनगर, सोनभद्र और सुल्तानपुर जिलों के एसपी बदले गए हैं. शासन की ओर से उनकी नए अफसरों की तैनाती की गई है. अन्य अधिकारियों में अमित कुमार आनंद SP सिद्धार्थनगर बनाए गए हैं. जबकि, सूर्यकांत त्रिपाठी SP ग्रामीण वाराणसी बनाए गए हैं. अमित वर्मा DIG एसआईटी मुख्यालय Lucknow बनाए गए हैं.
WATCH LIVE TV