लखनऊ: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में जल्द डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) की शुरुआत होने जा रही है. डिजिटल पेमेंट की शुरुआत सबसे पहले लखनऊ और गाजियाबाद में होगी. रोडवेज बसों में अब क्रेडिट कार्ड  (Credit Card), डेबिट कार्ड ( Debit Card), यूपीआई मोड, क्यूआर कोड और स्मार्ट कार्ड ( Smart Card) के जरिए बसों में किराये का भुगतान होगा. इसके लिए परिवहन निगम ने एजेंसी का किया चयन कर लिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपी बोर्ड ने शिक्षको के लिए जारी किए जरूरी निर्देश, अगले महीने तक कर लें ये काम


एप के जरिए होगा पेमेंट
डिजिटल पेमेंट प्रोजेक्ट लखनऊ और गाजियाबाद में पूरा होने के बाद से इस योजना को प्रदेशभर में लागू किया जाएगा. ऑनलाइन पेमेंट के जरिए किराया भरने से परिवहन निगम की बसों में वन नेशन वन कार्ड योजना को लागू किया जाएगा. एक प्राइवेट कंपनी ऑनलाइन पेमेंट के लिए मोबाइल एप बनाएगी, जिसमें पेमेंट के साथ-साथ बसों की समय, बसों की उपलब्धता और भी बसों से तमाम जानकारियां दी जाएंगी.


आधार वेरिफिकेशन के लिए अब नहीं होगी फिंगरप्रिंट की जरूरत, UIDAI बना रहा ये खास प्लान


मंथली भी कर सकते पेमेंट
परिवहन निगम ने ऑनलाइन पेमेंट के लिए एजेंसी का चयन कर लिया है. परिवहन ने जिस फर्म का चयन किया है, वह अपना कमांड सेंटर निगम मुख्यालय में बनाएगी. आपको बता दें, निगम पिछले एक साल से इस प्रोजेक्ट के काम को पूरा करने के लिए कोशिश कर रहा है. डिजिटल पेमेंट में यात्री एमएसटी (Monthly Season Ticket) के जरिए भी भुगतान कर सकते हैं. 


परिवहन निगम कर्मी को लगाने होंगे नेमप्लेट 
इस योजना के लागू होने के बाद से आरटीओ सहित परिवहन विभाग के सभी कार्यालयों में तैनात कर्मचारी अब अपने काउंटर पर नेमप्लेट रखेंगे, ताकि आम लोगों को उनके बारे में आसानी से पता चल सके. परिवहन आयुक्त ने अपने आदेश में कहा है कि इससे जनता को पता चल सकेगा कि वह ऑथोराइज्ड कर्मचारी से ही संपर्क कर रहे हैं.


WATCH LIVE TV