Lakhimpur Violence News: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लखीमपुर हिंसा मामले में आशीष मिश्रा के साथ सहआरोपी चार आरोपियों की जमानत खारिज कर दी है. लखनऊ बेंच में सोमवार को जमानत अर्जी पर सुनवाई हुई. राज्य सरकार की तरफ से अपर महाधिवक्ता विनोद शाही अपनी टीम के साथ मौजूद रहे.  मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत याचिका पर 25 मई को होगी सुनवाई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चारों याचिका खारिज
हाईकोर्ट ने तिकुनिया हिंसा मामले के आरेापित अंकित दास, लवकुश, सुमित जायसवाल और शिशुपाल की जमानत याचिका खारिज कर दी. जस्टिस डीके सिंह ने इन चारों की याचिका को खारिज किया.


जनता को मिलने जा रहा बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का तोहफा, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन -अनिल राजभर


सुप्रीम कोर्ट ने की थी जमानत याचिका रद्द
गौरतलब हो की बीते दिनों ही सुप्रीम कोर्ट ने आशीष मिश्रा की जमानत रद्द कर दी थी. साथ ही एक सप्ताह में हाजिर होने के लिए कहा था. जिसके बाद तिकुनिया कांड के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा उर्फ मोनू ने सरेंडर किया था. आशीष ने रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने सरेंडर किया था. जिसके बाद आरोपी आशीष मिश्रा ने फिर से जमानत के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की थी. जिस पर आज हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने सुनवाई करते हुए सह आरोपियों की जमानत याचिका को खारिज कर दी.


बता दें कि पिछले साल (2021)  3 अक्‍टूबर हुए इस कांड में चार किसानों और एक पत्रकार समेत कुल 8 लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में केंद्रीय गृहराज्‍य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा मुख्‍य आरोपी हैं.


Aaj Ka Rashifal: आज इस राशि के निपट जाएंगे अधूरे काम, सेहत को लेकर ये जातक रहें सावधान, पढ़ें आज का राशिफल


यूपी-उत्तराखंड की इन बड़ी खबरों पर बनी रहेगी नजर, एक क्लिक पर पढ़ें 9 मई के बड़े समाचार


WATCH LIVE TV