Lucknow: गोमतीनगर के रिवरफ्रंट के पास नदी में गिरी कार, 2 लोगों को बचाया गया, 2 की तलाश जारी, पालतू कुत्ते का शव भी मिला
Lucknow: मंगलवार रात एक कार गोमती नदी में गिर गई... समता मूलक चौराहे पर यह हादासा हुआ.. कार में कुल चार लोग सवार थे... उनके साथ एक कुत्ता भी था..
अतीक अहमद/लखनऊ: राजधानी लखनऊ के समता मूलक चौराहा के पास गोमती नदी में कार गिरने से बड़ा हादसा हो गया. जिसमें एक कुत्ते की मौत हो गई, जबकि एक युवक और एक युवती गायब हैं जिनकी तलाश जारी है. जबकि 2 लोगों को जिंदा रेस्क्यू करके निकाला गया. मिली जानकारी के मुताबिक कार में कुल 4 लोग सवार थे. साथ में एक कुत्ता भी था, जिसकी भी मौत डूबने से हो गई.
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने एनडीआरएफ टीम को बुला कर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी कर दिया. वहीं घटना की जानकारी यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ली और मौके पर डीएम, डीसीपी,नगर आयुक्त, सीपी को भेजा और और अधिकरियों को युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्य कराए जाने के निर्देश दिए. वहीं नदी से निकाले गए 2 लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बाकी के 2 लोगों की तलाश जारी है
घटना की जानकारी देते हुए मौके पर मौजूद लोगों ने बताया की मंगलवार रात 9 बजे के पास एक रिट्ज कार अचानक नदी में जा गिरी. जब लोगों ने शोर-शराबा सुना तब तक कार नदी में पूरी तरह से डूब चुकी थी. पास में मौजूद 3 युवकों ने रस्सी के सहारे से 2 युवकों को बाहर निकाला जिनका नाम अभिषेक और दुष्यंत है. नेपाली युवती मीना और राहुल जोकि मिर्जापुर का है उनकी तलाश अभी जारी है. वही तीनों युवकों की जेसीपी पीयूष मोड़िया ने सराहना की ओर उन्हें इस काम के लिए इनाम देने की भी घोषणा की है.
WATCH VIDEO
मौके पर पहुंचे ज्वाइंट कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर लखनऊ पीयूष मोर्डिया के मुताबिक एक कार में चार लोग और एक कुत्ता था जो कहीं जा रहे थे. तभी पानी के बहाव के चलते कार फिसल कर नदी में डूब गई. हादसे में नदी में डूबे दो लोगों की तलाश की जा रही है. जेसीपी के मुताबिक नदी से निकले अभिषेक व दुष्यंत ने बताया कि रोजाना कुत्ते को टहालने आते थे. लेकिन आज पानी में बहाव तेज होने के कारण कार फिसलने लगी, तो संभाल नहीं पाए और सीधा नदी में डूब गए. वहां से गुजर रहे पेपर मील कॉलोनी के कुछ लड़कों ने बचाने का शोर सुना, तो उन लोगों ने किसी तरह दोनों को निकाल लिया. लेकिन साथ में मौजूद नेपाल निवासी मीना कुमारी(35) व मिर्जापुर निवासी मुन्नु यादव को नहीं निकल सके. जेसीपी ने बताया कि मौके पर एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की मदद से दोनों की तलाश की गई.
आज की ताजा खबर: यूपी-उत्तराखंड की इन खबरों पर बनी रहेगी नजर, पढ़ें 21 दिसंबर के बड़े समाचार