Lucknow: लखनऊ में कूड़े के ढेर पर खड़ी कर दी 104 करोड़ की भ्रष्टाचार की इमारत, खुलासे से LDA में हड़कंप
Lucknow News: लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) से भ्रष्टाचार (Corruption) का एक और मामला सामने आया है. बताया जा रहा है यहां अधिकारियों की मिलीभगत से ठेकेदार ने कूड़े के ढेर पर गगनचुंबी इमारत बना डाली.
मयूर शुक्ला/लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से करप्शन (Corruption) का एक मामला सामने आया है. यहां लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) में भ्रष्टाचार का एक और मामला उजागर हुआ है. यहां अधिकारी और बिल्डर की मिलीभगत से भ्रष्टाचार की एक बहुमंजिला इमारत खड़ी हो गई. बताया जा रहा है यहां एलडीए ने 104 करोड़ रुपये से कूड़े के ढेर पर एक 9 मंजिला अपार्टमेंट बना दिया. इस इमारत के निर्माण में कई नियमों की अनदेखी की गई. फिलहाल, यह मामला पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है.
यह है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक लखनऊ में ऐशबाग हाइट अपार्टमेंट के नाम से एक बिल्डिंग बनाई गई. इसमें करीब 248 फ्लैट बताए जा रहे हैं. इंजीनियरों ने जब जांच की तब सच्चाई सामने आई. इंजीनियरों ने इमारत की बुनियाद कमजोर होने से भवन को असुरक्षित बताते हुए प्रमाण पत्र नहीं दिया. एलडीए के वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी ने पूरे मामले में जांच के आदेश दिए हैं.
Moradabad: मुरादाबाद में दो सिपाहियों ने सिंघम की तरह मारी एंट्री, फरिश्ता बनकर बचाई बच्चे की जान
कूड़े के ढेर पर ठेकेदार ने बना दी बिल्डिंग
जानकारी के मुताबिक इस बिल्डिंग के निर्माण के लिए ठेकेदार इमरान आगा की कंपनी बाबा इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड को एलडीए ने ठेका दिया था. यह कांट्रैक्ट साल 2016 में दिया गया था. बताया जा रहा है ठेकेदार ने बिना कूड़ा हटवाए ही बिल्डिंग बनवा दी. साथ ही किसी भी नींव की फाइल का लोड टेस्ट नहीं हुआ. ठेकेदार को कूड़े को हटाकर 60 हजार घन मीटर मिट्टी डालनी थी और कूड़े को 25 किलोमीटर दूर फेंकना था. कूड़ा हटाने के लिए ठेकेदार को अलग से 5.50 करोड़ रुपये दिए गए थे.
यूपी पुलिस के दो जवानों ने नाले में गिरे बच्चे को जान पर खेलकर बचाया, सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ, देखें Video