Lucknow news: माफिया मुख्तार अंसारी की जब्त जमीन पर गरीबों के घर बनेंगे, LDA ने उठाय ये कदम
Lucknow news:माफिया मुख्तार अंसारी की अवैध जमीन जिसे शासन ने कब्जे में ले लिया है, उस पर गरीबों के लिए घर बनाया जाएगा.
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार माफियाओं के खिलाफ एक के बाद एक कड़े कदम उठा रही है. माफिया के घरों पर या बुलडोजर चल रहे हैं, उनके अवैध साम्राज्य को जब्त किया जा रहा है. इसी कड़ी में माफिया मुख्तार अंसारी की अवैध जमीन जिसे शासन ने कब्जे में ले लिया है, उस पर गरीबों के लिए घर बनाया जाएगा. लखनऊ में लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने मुख्तार अंसारी, उनके बेटों, भाई अफजाल अंसारी, बहन फहमीदा अंसारी बहनोई एजाज की जमीन पर प्रधानमंत्री आवास योजना के घर बनाने जा रहा है. बताया जा रहा है कि अथॉरिटी ने लगभग 2321.54 वर्गमीटर जमीन भी चिन्हित कर ली है. बताया जा रहा है कि एलडीओ की ओर से डीएम को पत्र लिखकर जमीन उपलब्ध कराने को कहा गया है.
जानिए कहां है प्रॉपर्टी
उल्लेखनीय है कि राजा राममोहन राय वार्ड के डालीबाग तिलक मार्ग बटलर गंज एक्सटेंशन में मुख्तार अंसारी, उनके बेटों का बंगला बना था. उसके ठीक बगल में भाई अफजाल अंसारी का बंगला है. वहीं पास में बहन और बहनोई का प्लॉट है. मुख्तार अंसारी और उनके बेटे के बंगलों को साल 2020 में एलडीए ने ध्वस्त कर दिया था. अब लगभग 3 साल बाद अथॉरिटी ने इस पर पीएम आवास की योजना बनाई. इसके निर्माण के लिए 2327.54 वर्ग मीटर प्लॉट मांगा गया है. यह डालीबाग तिलक मार्ग बटलर गंज एक्सटेंशन के खसरा नंबर 93 की भूमि है.
डीएम को लिखा पत्र
डीएम को लिखे पत्र में एलडीए की ओर से आवास योजना के तहत 72 गरीबी रेखा के नीचे रह रहे लोगों के आवास बनाने की बात कही है.अथॉरिटी ने डीपीआर और नक्शा भी तैयार कर लिया है. इन मकानों के साथ परिसर में पार्क, पार्किंग, मनोरंजन केंद्र, सामुदायिक भवन समेत अन्य सुविधाएं भी विकसित होंगी.
यह भी पढ़ें: लखनऊ और वाराणसी के बीच एक और विमान सेवा जल्द, जानिए क्या होगी संभावित टाइमिंग
कई जगह बेनामी संपत्ति
मुख्तार की बहन फहमीदा अंसारी, बहनोई एजाज उर्फ एजाजुल हक का 231.040 वर्ग मीटर का अवैध प्लॉट डालीबाग तिलक मार्ग बटलर गंज एक्सटेंशन में है. इसका नंबर 13 सी/4 है. डीएम गाजीपुर ने 14 दिसंबर 2022 को इस प्लॉट को कुर्क करने का आदेश किया था. पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई में लिखा है ''यह संपत्ति गैंगस्टर अपराधी एजाज उर्फ एजाजुल हक दर्जी टोला थाना मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर की बेनामी संपत्ति है.''
WATCH: सीमा की तरह सीमा पार से आई जूली, मुरादाबाद के अजय के साथ कर दिया रौंगटे खड़े कर देने वाला कांड