Lucknow Dog Attack on Private Part: डॉग अटैक के बढ़ते मामलों को लेकर लोगों में डर है. आए दिन स्ट्रीट डॉग के अलावा पेट डॉग लोगों पर अटैक कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow Dog Attack) से सामने आया है. यहां एक पालतू कुत्ते ने एक युवक पर हमला कर दिया. कुत्ते ने युवक के प्राइवेट पार्ट पर अटैक कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक का केजीएमयू में इलाज चल रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है पूरा मामला? 
मामला के कृष्णानगर के प्रेम नगर का है. यहां रहने वाला संकल्प ने बताया कि 3 सितंबर को वह माता के जागरण से लौट रहा था. तभी पड़ोसी शंकर के पालतू कुत्ते ने उसके निजी अंग पर काट लिया. आनन-फानन में युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं, हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद पीड़ित युवक ने कुत्ते मालिक के एफआईआर दर्ज कराई है. 


गाजियाबाद में 10 दिन में Pitbull Attack का दूसरा केस, बच्चे का नोचा चेहरा, लगे 150 से ज्यादा टांके


 


पीड़ित ने की मुआवजे की मांग 
पीड़ित संकल्प ने डॉग ऑनर से क्षतिपूर्ति दिलाने की भी मांग की है. वहीं, संकल्प की मां का कहना है कि बेटे के इलाज में बहुत दिक्कत हुई है. जानकारी के मुताबिक, कुत्ते के हमले से युवक की पेशाब की नली गंभीर रूप से डैमेज हो गई है. बता दें कि 
शुक्रवार को मुंबई में एक पालतू कुत्ते जर्मन शेफर्ड ने Zomato डिलीवरी बॉय के प्राइवेट पार्ट में काट लिया. जिससे वह जख्मी हो गया. 


पहले भी सामने आ चुकीं डॉग अटैक की घटना 
बता दें कि डॉग अटैक का यह कोई पहला मामला नहीं है. बीते गुरुवार को गाजियाबाद में पालतू कुत्ते पिटबुल ने एक 11 साल के बच्चे के चेहरे को नोच लिया था. घायल बच्चे के चेहरे पर 150 से ज्यादा टांके लगे थे. बीते हफ्ते गाजियाबाद के ही लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में एक पालतू डॉग ने बच्ची पर हमला कर दिया था और उसका कान काट लिया था. जिसके बाद बच्ची को अस्पताल ले जाया गया. इससे पहले मेरठ में भी पिटबुल ने एक युवक पर अटैक किया था. वहीं, लखनऊ की घटना तो याद ही होगी, जहां पालतू डॉग ने अपनी मालकिन को मौत के घाट उतार दिया था. 


किसी अपने की मौत के पहले की आहट को इन 5 संकेतों से पहचानें, उसे सुसाइड करने से बचाएं


Pet Owner Rights:अगर आप भी हैं DOG Lover, तो जान लें ये नियम, नहीं तो भरना पड़ सकता है भारी जुर्माना