अतीक अहमद/लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी और अपने खान के लिए मशहूर लखनऊ (Lucknow) शहर में शनिवार सुबह सड़क किनारे शव (Dead Body) पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया. यहां एक ई-रिक्शा (E-Rickshaw) चालक संदिग्ध परिस्थितियों में शव को सड़क किनारे फेंक कर चला गया. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. देखते ही देखते थोड़ी देर में मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ठाकुरगंज थाना क्षेत्र का मामला
जानकारी के मुताबिक रोड के किनारे शव मिलने का यह मामला ठाकुरगंज थाना क्षेत्र का है. यहां शनिवार सुबह कैंपल रोड पर युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव पड़ा मिला. इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जानकारी मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने जांच शुरू की तो पुलिस को दुकान के बाहर लगा सीसीटीवी कैमरा हाथ लगा, जिसमें यह पूरी घटना कैद हो गई थी. वीडियो में ई-रिक्शा से आए कुछ लोग शव को रोड पर फेंकते दिखाई दे रहे हैं.


Hardoi: हरदोई में मादक पदार्थ तस्कर की करोड़ों की संपत्ति कुर्क, बरेली के माफिया पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई


पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज का आधार पर ई-रिक्शा और अन्य लोगों का पता लगा रही है. पुलिस मृतक युवक की पहचान करने की कोशिश कर रही है. बहरहाल, युवक की मृत्यु कैसे हुई और वह कौन है यह तो जांच के बाद पता चलेगा, लेकिन सवाल यह है कि आखिरकार ई-रिक्शा चालक शव को सड़क किनारे फेंककर क्यो फरार हो गया. 


WATCH: मर गई इंसानियत ! ई-रिक्शा चालक ने शव को सड़क पर फेंका, CCTV कैमरे में कैद हुई घटना