विशाल सिंह/लखनऊ: बलिया रिटायर्ड पूर्व आईपीएस अधिकारी अब नई पारी खेलेंगे. अमिताभ ठाकुर ने लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.  अमिताभ नवगठित अधिकार सेना पार्टी से चुनाव लड़ेंगे. अमिताभ ने वीडियो जारी कर कहा कि वह 2024 का लोकसभा चुनाव बलिया से लड़ेंगे. बता दें कि इससे पहले उन्होंने यूपी विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान भी किया था. अब उन्होंने एक बार फिर से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है वह बलिया से चुनाव लड़ेंगे.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजनैतिक दल के गठन को लेकर भी निर्णय
अभिताभ ठाकुर ने अधिकार सेना नाम से एक राजनैतिक दल का भी गठन किया है.  उनके द्वारा वीडियो जारी करते हुए कहा गया कि हमने साथियों के साथ में मिलकर अधिकार सेना नाम से नए राजनीतिक दल के गठन का फैसला किया है.  इस दल का उद्देश्य हर नागरिक में यह भावना प्रबल करना है कि संविधान और कानून प्रदत्त समस्त अधिकार मात्र और मात्र उन्हीं की हैं. उन्हें कार्यपालिका ने जबरदस्ती अपने कब्जे में कर लिया है. उन्होंने कहा कि  बलिया को उसकी सांस्कृतिक और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के कारण चुना है. 


जानें कौन हैं अमिताभ ठाकुर?
अमिताभ ठाकुर 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी थे. अमिताभ का विवादों से काफी पुराना नाता रहा है. एक समय उन्होंने मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव के खिलाफ भी अपनी आवाज बुलंद की थी.  इसके बाद सीएम योगी के खिलाफ भी उन्होंने अपनी आवाज बुलंद की. 17 मार्च 2021 को  यूपी के गृह विभाग ने उन्हें वीआरएस देने का आदेश दिया था. जिसके बाद उन्हें जबरन रिटायर कर दिया गया था. 


Azamgarh Loksabha By Election: चचेरे भाई पर अखिलेश यादव का भरोसा, जानिए आजमगढ़ से SP उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव के बारे में सबकुछ


WATCH LIVE TV