लखनऊ: प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक एक लड़की की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. वारदात दुबग्गा थाना क्षेत्र की है. यहां दुबग्गा कोतवाली के अंतर्गत आने वाले ग्राम मोराखेड़ा में शौच करने के लिए गई नाबालिग से दबंगों ने रेप के बाद उसकी हत्या कर दी. शुक्रवार को सुबह हुई दिल दहला देने वाली वारदात से गांव वालों में नाराजगी है. वारदात की खबर मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई. मौका ए वारदात में पहुंचकर पुलिस की टीम ने अहम सबूत जुटाए हैं. पुलिस टीम वारदात स्थल पर कुछ लोगों से पूछताछ की है. लड़की के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के बाद धारदार हथियार से हमले की बात सामने आ रही है. कोतवाली प्रभारी के मुताबिक बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दबंगों ने सुबह लगभग 8:30 बजे वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को हिरासत में ले लिया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING