Lucknow Traffic Challan Advisory : राजधानी लखनऊ के ट्रैफिक सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए यातायात पुलिस और आरटीओ की ओर से लगातार कदम उठाए जा रहे हैं. शहर को  शहर को जाम से मुक्ति दिलान की दिशा में कई काम हुए हैं. इसके अलावा ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों की कमी नहीं है. ऐसे में अब आरटीओ और पुलिस संयुक्त रूप से ऐसे लोगों पर सख्ती करने जा रहे हैं. नये नियमों के मुताबिक 10 से ज्यादा चालान होने पर ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन का परमिट रद्द कर दिया जाएगा. डीसीपी ट्रैफिक ने आरटीओ को 496 ऐसे वाहनों की भेजी लिस्ट जिनका 10 से ज्यादा बार चालान हो चुका है. इनमें से किसी ने भी जुर्माना राशि जमा नहीं की. आरटीओ से डीसीपी ने व्यावसायिक वाहनों का परमिट व डीएल निरस्त करने के लिए कहा है. मंडलायुक्त रोशन जैकब ने 11 अगस्त को बैठक में निर्देश दिया था कि बार-बार ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाए. डीसीपी ट्रैफिक ने आरटीओ कार्यालय को भेजे गए पत्र में मंडलायुक्त के निर्देश का जिक्र किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक अनुमान के मुताबिक लखनऊ में हर दिन लगभग 300 से 500 लोगों के चालान कट रहे हैं. यहां तक की शहर में कई लोग ऐसे भी हैं जिनके चालान की कीमत उनके वाहन से अधिक हो चुकी है. ऐसे लोगों की गाड़ी जब्त कर नीलामी प्रक्रिया शुरू करने की कवायद भी जारी है. 


यह भी पढ़ें: एसडीएम ज्योति मौर्या और पति आलोक तलाक को लेकर कोर्ट में आमने-सामने, हाईकोर्ट तक पहुंचा विवाद


 


डीसीपी ट्रैफिक आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक लखनऊ के उन 11 चिन्हित नो- पार्किंग जोन में भी ट्रैफिक पुलिस की ओर से जिन की भी गाड़ियां खड़ी हुई मिल रही है, उन पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. यहां तक की जुर्माना भी लगाया जा रहा है. पुलिस ने लोगों से यह भी गुजारिश की है कि लोगों को यह समझना चाहिए कि नियम सबके लिए एक समान हैं और नियमों को फॉलो करके ही शहर को जाम मुक्त बनाया जा सकता है.


Watch: जेल से रिहाई होते ही बच्चे से लिपटकर फूट-फूट कर रोई मुख्तार की बहू निखत अंसारी, देखें वीडियो