लखनऊ विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2022: मलिहाबाद सीट पर जय देवी ने दर्ज की जीत, सभी 9 सीटों का देखें रिजल्ट
Lucknow Vidhansabha Chunav 2022 Result: यूपी-उत्तराखंड समेत पांच राज्यों के चुनाव की मतगणना 10 मार्च को सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी. यूपी के लखनऊ जिले में चौथे चरण में मतदान हुए थे. जिले में कुल 9 विधानसभा सीटें शामिल हैं, जिसमें मलिहाबाद, बख्शी का तालाब, सरोजनी नगर, लखनऊ पश्चिम, लखनऊ उत्तर, लखनऊ पूर्व, लखनऊ मध्य, लखनऊ कैंट और मोहनलाल गंज शामिल हैं...
Lucknow Vidhansabha Chunav Result 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 संपन्न हो चुके हैं. यूपी में चुनाव सात चरणों में हुए थे. कल, 10 मार्च को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. यूपी के लखनऊ जिले में चौथे चरण (23 फरवरी) को मतदान हुए थे. लखनऊ जिले में कुल 9 विधानसभा सीटें शामिल हैं, जिसमें मलिहाबाद, बख्शी का तालाब, सरोजनी नगर, लखनऊ पश्चिम, लखनऊ उत्तर, लखनऊ पूर्व, लखनऊ मध्य, लखनऊ कैंट और मोहनलाल गंज शामिल हैं.
मलिहाबाद विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2022 (Malihabad Vidhansabha Seat Ka Result)
लखनऊ की मलिहाबाद सीट से भाजपा प्लस की प्रत्याशी की जय देवी ने जीत हासिल कर ली है. बता दें, यहां पर बीजेपी+ से जया देवी, सपा+ सुशीला सरोज, बसपा से जगदीश रावत और कांग्रेस से रामकरन पासी चुनावी मैदान पर हैं. इस सीट पर 2017 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से जया देवी ने समाजवादी पार्टी के राजबाला को 22668 वोटों के मार्जिन से हराया था.
बख्शी का तालाब विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2022 (BKT Vidhansabha Seat Ka Result)
लखनऊ की बीकेटी सीट पर भाजपा+ से योगेश शुक्ला, सपा+ से गोमती यादव, बसपा से सलाउद्दीन सिद्दीकी और कांग्रेस से ललन कुमार चुनावी मैदान पर हैं. इस सीट पर 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के अविनाश त्रिवेदी ने बसपा के नकुल दुबे को हराया था.
सरोनीनगर विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2022 (Sarojini Nagar Vidhansabha Seat Ka Result)
लखनऊ की सरोजनीनगर सीट पर भाजपा+ से राजेश्वर सिंह, सपा+ से अभिषेक मिश्रा, बसपा से मोहम्मद जलीस खां और कांग्रेस से रुद्र दमन सिंह प्रत्याशी हैं. इस सीट पर 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की स्वाति सिंह ने सपा के अनुराग यादव को हराया था.
लखनऊ पश्चिम विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2022 (Lucknow West Vidhansabha Seat Ka Result)
लखनऊ की पश्चिम सीट पर भाजपा+ से अंजनी श्रीवास्तव, सपा+ से अरमान मलिक, बसपा से कायम रजा खान और कांग्रेस से शहाना सिद्दी चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के सुरेश कुमार श्रीवास्तव ने सपा के मोहम्मद रेहान को 13072 वोटों के मार्जिन से हराया था
लखनऊ उत्तर विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2022 (Lucknow North Vidhansabha Seat Ka Result)
लखनऊ की उत्तर विधानसभा सीट पर भाजपा+ से डा. नीरज बोरा, सपा+ से पूजा शुक्ला, बसपा से मोहम्मद सरवर मलिक और कांग्रेस से अजय श्रीवास्तव चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी से डॉक्टर नीरज बोरा ने समाजवादी पार्टी के अभिषेक मिश्रा को 27276 वोटों के मार्जिन से हराया था.
लखनऊ पूर्व विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2022 (Lucknow East Vidhansabha Chunav 2022 Result)
लखनऊ की पूर्व विधानसभा सीट पर भाजपा+ से आशुतोष टंडन 'गोपाल', सपा+ से अनुराग भदौरिया, बसपा से आशीष कुमार सिन्हा और कांग्रेस से पंकज तिवारी चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के आशुतोष टंडन ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अनुराग सिंह को 79230 वोटों के मार्जिन से हराया था.
लखनऊ मध्य विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2022 (Lucknow Central Vidhansabha Chunav 2022 Result)
लखनऊ की मध्य विधानसभा सीट पर भाजपा+ से रजनीश गुप्ता, सपा+ से रविदास मेहरोत्रा, बसपा से आशीष चंद्र श्रीवास्तव और कांग्रेस से सदफ जफर चुनाव लड़ रहे हैं. 2017 में भारतीय जनता पार्टी से ब्रजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी के रविदास मेहरोत्रा को 5094 वोटों के मार्जिन से हराया था.
लखनऊ कैंट विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2022 (Lucknow Cantt. Vidhansabha Chunav 2022 Result)
लखनऊ की कैंट विधानसभा सीट पर भाजपा+ से बृजेश पाठक, सपा+ से राजू गांधी, बसपा से अनिल पांडेय और कांग्रेस से दिलप्रीत सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. 2017 में भारतीय जनता पार्टी से ब्रजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी के रविदास मेहरोत्रा को 5094 वोटों के मार्जिन से हराया था.
लखनऊ मोहनलाल गंज विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2022 (Lucknow Mohanlal Ganj Vidhansabha Chunav 2022 Result)
लखनऊ की मोहनलाल गंज विधानसभा सीट पर भाजपा+ से अमरेश कुमार, सपा+ से अम्बरीश पुष्कर, बसपा से देवेंद्र कुमार सरोज और कांग्रेस से ममता चौधरी चुनाव लड़ रहे हैं. 2017 में सपा से अंबरीश सिंह पुष्कर ने बसपा के राम बहादुर को 530 वोटों से हराया था.
2017 में 9 में से 8 सीटें बीजेपी के पास थीं
साल 2017 के चुनाव में बीजेपी को यहां की 9 में से 8 सीटों पर जीत हासिल हुई थी, बाकी एक सीट सपा के पास थी. लखनऊ की सरोजनीनगर सीट से राजेश्वर सिंह और कैंट से कानून मंत्री ब्रजेश पाठक खड़े हैं.
WATCH LIVE TV