श्याम तिवारी/कानपुर: विधायक इरफान सोलंकी समाजवादी पार्टी कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट से लगातार चौथी बार विधायक हैं. इससे पहले उनके पिता समाजवादी पार्टी से ही दो बार विधायक रहे. उनके परिवार से जुड़ा उनका लकी नंबर 13 जो उनका साथ हमेशा देता रहा अब वही लकी नंबर उनकी मुसीबत में भी साथ बना हुआ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तेरह नंबर विधायक इरफान सोलंकी के परिवार से इसलिए भी जुड़ा रहा क्योंकि परिवार में जितनी भी गाड़ियां हैं, वह 13 नंबर की हैं. यहां तक मोबाइल नंबर भी आखिर में 13 है. हर शहर की जितनी भी गाड़ियों में 1313 नंबर दिखाई देता है. उसके साथ सोलंकी लिखा हुआ दिखता है. इसलिए नंबर 13 से खास नाता रहा है. यही 13 नंबर अब मुसीबत के समय भी इरफान सोलंकी का पीछा नहीं छोड़ रहा.


Kanpur News: क्रिकेट खेलते समय रन लेने के लिए दौड़ा किशोर, ऐसे हुई मौत


 


अब यह लकी नंबर नहीं बल्कि मनहूस साबित हो सकता है क्योंकि दो नए मुकदमे दर्ज होने के साथ इरफान सोलंकी पर कुल 13 मुकदमे शहर में दर्ज हो गए हैं. इससे उन पर गैंगस्टर लगाई जा सकती है वही जब एसआईटी ने पुराने मामलों की जांच के लिए और शिकायतों के लिए एसआईटी की कमेटी बनाई तो उसमें भी इरफान के खिलाफ 13 शिकायतें आयीं.


परिवार के लिए भी यह 13 नंबर आफत बन सकता है. विधायक पर अब कुल 13 केसों का अपराधिक इतिहास हो गया है.पुलिस विधायक व रिजवान की हिस्ट्रीशीट भी खोलेगी जिससे गैंगस्टर भी लगाई जा सकती है.एक बार इरफान सोलंकी से इस बाबात बात की गई तो उन्होंने कहा था कि तेहर नम्बर उनके परिवार का लकी नम्बर है.आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि सबकुछ तेरा है इसीलिए मेरा लकी नम्बर 13 है.


नई नवेली दुल्हन ने ससुराल वालों पर प्यार लुट किया ऐसा कांड, धरे रह गए सभी के अरमान