पत्नी ज्योति मौर्या ना बन जाए तो परीक्षा देते वक्त फाड़ दी कॉपी, वीडियो हुआ वायरल
UP News : महिला थर्ड ईयर की परीक्षा देने एग्जाम सेंटर पहुंची थी. इसी बीच पति परीक्षा केंद्र में घुसकर सबके सामने पत्नी की उत्तरपुस्तिका फाड़ दी. इस घटना से परीक्षा केंद्र में हड़कंप मच गया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया.
UP News : यूपी की एसडीएम ज्योति मौर्या (SDM Jyoti Maurya) जैसी घटनाएं कई और राज्यों में भी सामने आने लगी हैं. मध्य प्रदेश के शिवपुरी में हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां परीक्षा दे रही एक महिला के पति ने उसकी कॉपियां फाड़ दी. इतना ही नहीं पति बोला, मुझे नहीं पढ़ाना. घटना का वीडियो वायरल होने पर लोग इसे ज्योति मौर्या केस से जोड़कर देख रहे हैं.
यह है घटना
दरअसल, पिछोर के छत्रसाल कॉलेज में शनिवार को भोज मुक्त यूनिवर्सिटी की बीए परीक्षा चल रही थी. मटया गांव की रहने आरती लोधी समाजशास्त्र (थर्ड ईयर) की परीक्षा दे रही थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शाम करीब पौने पांच बजे आरती का पति मनमोहन लोधी परीक्षा केंद्र आ पहुंचा.
उत्तर पुस्तिका फाड़ दी
परीक्षा दे रहे अभ्यर्थी कुछ समझ पाते कि उसने आरती की उत्तर पुस्तिका फाड़ दी. इसके बाद परीक्षा केंद्र पर हड़कंप मच गया. घटना के बाद आरती ने रोते हुए आपबीती बताई. आरती के मुताबिक, पति उसके साथ मारपीट करता है. वह नहीं चाहता कि पढ़ाई करे. वहीं, लोग इस मामले को यूपी की एसडीएम ज्योति मौर्य केस से जोड़कर देख रहे हैं.
पारिवारिक मामला बताया
वहीं, मनमोहन की इस हरकत से कॉलेज प्रबंधन खफा होकर पुलिस से शिकायत कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मनमोहन को हिरासत में ले लिया. इसके बार आरती ने भी पारिवारिक मामला बताकर कार्रवाई ना करने की मांग की है.
क्या है ज्योति मौर्या केस
बता दें कि यूपी के प्रयागराज में तैनात एसडीएम ज्योति मौर्या के पति आलोक ने उन्हें पढ़ाया लिखाया. शादी के बाद ज्योति मौर्या का किसी और से अफेयर चलने लगा. ज्योति अपने पति आलोक से तलाक चाहती हैं. सोशल मीडिया पर ज्याति मौर्या के किस्ते वायरल हो रहे हैं.
WATCH: SDM ज्योति मौर्या प्रकरण में पति आलोक ने बताया, कैसे उनकी हंसती खेलती जिंदगी का विलने बन गया होम गार्ड कमांडेंट मनीष दुबे