प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद की 6 करोड़ 60 लाख की संपत्ति की गई कुर्क
Mafia Atiq Ahmed property: आंकड़ों के मुताबिक अभी तक अतीक अहमद की 10 अरब से अधिक की संपत्ति को योगी सरकार या तो कुर्क कर चुकी है या फिर ध्वस्त कर चुकी है.
मो.गुफरान/प्रयागराज: अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के अवैध साम्राज्य के खिलाफ योगी सरकार की कार्रवाई जारी है. प्रयागराज के कसारी मसारी इलाके में आज 6 करोड़ 60 लाख कीमत की संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया गया है. प्रयागराज पुलिस और प्रशासन की टीम ने गैंगस्टर एक्ट के तहत अतीक अहमद की इस संपत्ति को कुर्क किया है.
आरोप है कि अतीक अहमद ने अपराध, दबंगई और रसूख के बल पर इस संपत्ति को अवैध तरीके से अर्जित किया था, जिसको पिछले दिनों प्रयागराज की धूमनगंज पुलिस ने चिन्हित करते हुए कुर्क करने के लिए डीएम से अनुमति मांगी थी. डीएम की अनुमति मिलने के बाद आज प्रयागराज पुलिस और प्रशासन की टीम संयुक्त रूप से मौके पर पहुंचकर डुगडुगी बजवाकर अतीक अहमद की इस संपत्ति को कुर्क करते हुए अपना नोटिस बोर्ड लगा दिया है. प्रयागराज पुलिस का कहना है कि अपराध और अवैध तरीके से अर्जित संपत्तियों के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला जारी रहेगा.
प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के खिलाफ बुधवार को बड़ी कार्रवाई की गई थी, जिसमें झूसी इलाके में 123 करोड़ की संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया गया था. वहीं, शुक्रवार को एक बार फिर से 6 करोड़ 60 लाख की संपत्ति को कुर्क किया गया है. अधिकारियों के मुताबिक अभी दर्जनों से अधिक संपत्तियों का चिन्हीकरण और भू सत्यापन जारी है. आने वाले दिनों में और भी बड़ी कार्रवाई देखने को मिलेगी.
10 अरब की संपत्ति कर चुकी है कुर्क
यूपी में योगी सरकार बनने के बाद माफिया अतीक अहमद के अवैध साम्राज्य के खिलाफ 2020 में कार्रवाई शुरू हुई थी जिसमें उसके पैतृक निवास पर बुलडोजर चलाया गया, साथ ही उसके सियासी दफ्तर को भी जमींदोज किया गया. इसके अलावा कई दूसरी संपत्तियों पर भी बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की गई. साथ ही दर्जनभर से अधिक जमीनों को भी गैंगस्टर एक्ट के तहत किया गया जिसमें लखनऊ और कौशांबी में भी हुई कार्रवाई शामिल है. आंकड़ों के मुताबिक अभी तक अतीक अहमद की 10 अरब से अधिक की संपत्ति को योगी सरकार या तो कुर्क कर चुकी है या फिर ध्वस्त कर चुकी है.