Bhojpuri Song 2023: भोजपुरी फिल्मों और गानों को आज हर जगह काफी पसंद करते हैं. आए दिन भोजपुरी गाने सुर्खियों में छाए रहते हैं. इसी बीच अब भोजपुरी सिनेमा की सुपरहिट सिंगर नेहा राज और एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की जोड़ी फिर से एक धमाकेदार गाना लेकर आई हैं. इस गाने ने रिलीज होते ही दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. नेहा राज और माही श्रीवास्तव के नए गाने का टाइटल 'बेलना' है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस गाने ने रिलीज होते ही हर तरफ गर्दा मचा दिया है.  इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. इस गाने को फैंस का काफी पसंद कर रहे हैं. गाने को नेहा ने अपनी आवाज दी है और इसे माही श्रीवास्तव पर फिल्माया गया है. माही की अदाओं पर उनके चाहने वाले फिदा होते नजर आ रहे हैं. 



गाने की बात करें तो माही अपने पति कहती नजर आ रही हैं कि पांच लाख रुपिया लिहला... लिहला बुलेट गड़िया..बन्हवा खोलाई मे पापा दिहले भुअरी पड़िया...त सास के कहानवा कवनो करब ना...त दाई खोज द बलमुआ बेलना धरब ना...की देहले बानी दहेज़ खटनी करब ना...
इस गाने में माही और उनके को स्टार के बीच की नोकझोक बेहद ही खास लग रही हैं. इसमें माही ने पिंक कलर की साड़ी में बहुत ही सुंदर दिख रही है. गाने में उनके एक्सप्रेसशन से भी कमाल के दिख रहा हैं. गाने में माही अपने पिया से लड़ती नजर आ रही हैं. दोनों की केमेस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं, माही पर्पल रंग की साड़ी में काफी  खूबसूरत नजर आ रही हैं.


वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी लोकगीत 'बेलना' को सुपरसिंगर नेहा राज ने गाया है. इस गाने के लेखक पिंकू बाबा हैं. इसका संगीत विनय विनायक ने दिया है. इसके निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. बेलना के निर्देशन भोजपुरिया है. इसके कोरियोग्राफर अनुज मौर्या, सनी सोनकर, एडिट पंकज साव और डीआई रोहित ने किया है.