Bhojpuri Song: माही श्रीवास्तव और नेहा राज की जोड़ी ने फिर मचाया धमाल, नया गाना `मोबाइल कूच देहे` हुआ रिलीज
Bhojpuri Song 2023: नेहा राज और एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की जोड़ी. जिसके गाने रिलीज होने के साथ दर्शकों की जुबान पर चढ़ जाते हैं. दोनों का नया गाना `मोबाइल कूच देहे` रिलीज किया गया है. जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है.
Bhojpuri Song 2023: भोजपुरी इंडस्ट्री में एक्टर-एक्ट्रेस की जोड़ी खूब हिट हुई हैं. अब हीरो और हीरोइन के अलावा इंडस्ट्री में एक्ट्रेस और सिंगर की भी जोड़ी बनने लगी हैं. जिनको खूब पसंद किया जा रहा है. इसी में से एक है सुपरसिंगर नेहा राज और एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की जोड़ी. जिसके गाने रिलीज होने के साथ दर्शकों की जुबान पर चढ़ जाते हैं.
इसी कड़ी में नेहा राज और माही श्रीवास्तव का नया गाना 'मोबाइल कूच देहे' वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है. गाने में माही ने घाघरा चोली पहना है, जिसमें वे शानदार लग रहा है. गाने में माही सहेलियों से मोबाइल को लेकर बात कर रही कि रील बनावत रही हम कुँवारेले हो... ससुरा में बनाइ तो सइयां मारेले हो...खाना बनाले बाकी ना..बात पुछतेले साखी हो...सिलवट पे मोबाइलिया धरके लोढ़ा से कूच देले साखी हो...
गाने में माही श्रीवास्तव के एक्सप्रेसन ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया है वही बीच-बीच में नेहा राज भी गाने में दिखाई दे रही है. जो गाने में चार चांद लगा रही है. 'मोबाइल कूच देहे' गाने को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी द्वारा पेश किया गया है. इस गाने को सुपरसिंगर नेहा राज ने गाया है. वहीं इसके लिरिक्स अमरजीत यादव ने लिखे हैं. इसका म्यूजिक अभिषेक गुप्ता ने दिया है. गाने का निर्माण निर्माता रत्नाकर कुमार ने किया है, इसका निर्देशन भोजपुरिया ने किया है. गाने को कोरियोग्राफर गोल्डी एंड बॉबी, एडिट पंकज साव और डीआई रोहित ने किया है.
इसके अलावा खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह का भोजपुरी गाना प्लाजो वाली गाना भी यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. ये गाना जी म्यूजिक भोजपुरी चैनल पर रिलीज किया गया है. गाने को 3 दिन के भीतर ही 1.5 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.