`अखिलेश यादव देंगे चाचा को सम्मान`, डिंपल के समर्थन के ऐलान के बाद शिवपाल ने कार्यकर्ताओं से कही ये बात
Mainpuri Byelection 2022: मैनपुरी सीट पर होने जा रहे उपचुनाव से पहले रूठे चल रहे चाचा शिवपाल (Shivpal Yadav) भतीजे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर मुलायम होते दिखाई दे रहे हैं. दोनों ने गुरुवार को मुलाकत की है, जिसके बाद ट्वीट कर एक होने का संकेत दिया.
Mainpuri Byelection 2022: मैनपुरी लोकसभा सीट पर होने वाला उपचुनाव नया मोड़ ले रहा है. एक वक्त जहां अखिलेश यादव और शिवपाल यादव की राहें जुदा नजर आ रही थीं. वहीं अब 'चाचा-भतीजे' एक साथ दिखाई दे रहे हैं. गुरुवार को सैफई में अखिलेश यादव और डिंपल यादव ने शिवपाल यादव से घर जाकर करीब 45 मिनट तक मुलाकात की. नेताजी जी की सीट को लेकर अब यादव परिवार में एकजुटता दिखाई दे रही है. बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के बाद यह पहला मौका है जब चाचा-भतीजे एक फ्रेम में नजर आए हैं.
अखिलेश ने किया ट्वीट
मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, ''नेता जी और घर के बड़ों के साथ-साथ मैनपुरी की जनता का भी आशीर्वाद साथ है!''.
शिवपाल का ट्वीट भी आया सामने
इसके बाद शिवपाल ने भी ट्वीट किया, ''जिस बाग को सींचा हो खुद नेता जी ने...उस बाग को अब हम सीचेंगे अपने खून पसीने से...''
बता दें, डिंपल यादव के नामांकन के दौरान शिवपाल यादव नजर नहीं आए थे. लेकिन बाद में सपा द्वारा जारी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में उनको जगह दी गई थी. जिसके बाद डिंपल यादव ने प्रसपा अध्यक्ष से मुलाकात कर चुनाव में सहयोग मांगा था. जिसके बाद आज एक बार फिर डिंपल यादव, अखिलेश यादव, शिवपाल यादव और उनके बेटे आदित्य यादव एक साथ नजर आए हैं. इससे पहले खबरें चल रही थीं कि शिवपाल के कथित शिष्य रघुराज प्रताप शाक्य को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है.
गौरतलब कि मैनपुरी सीट को लेकर सपा ने किलेबंदी तेज कर दी है. रामगोपाल यादव से लेकर तेज प्रताप तक को चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी गई है. रामगोपाल वार रूम की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं, वहीं धर्मेंद्र यादव को विधानसभा मैनपुरी की जिम्मेदारी दी गई है जबकि तेजप्रताप यादव को किशनी विधानसभा की जिम्मेदारी दी गई है. भोगांव, जसवंतनगर, करहल की जगह खाली थी, अब माना जा रहा है कि शिवपाल यहां सपा प्रत्याशी के समर्थन में जिम्मेदारी निभाते नजर आएंगे.