Jokes in Hindi: हंसना सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है. एक्सपर्ट्स भी दिनभर में थोड़ा समय निकाल कर हंसने की सलाह देते है. हंसते रहने से मानसिक और शारीरिक स्वास्थ दोनों अच्छा रहता है. यही वजह है कि हम अपने रीडर्स को हंसाने-गुदगुदाने का मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं. ऐसे में हम कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आपकी हंसी नहीं रुकेगी. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का सिलसिला....


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. पति- तुमने तो कहा था डिनर में दो ऑप्शन हैं...पर यहां तो एक ही सब्जी है... 
पत्नी- ऑप्शन तो अभी भी दो हैं... खाओ या न खाओ...


2. टीचर- बताओ 1869 में क्या हुआ...
संजू- सर गांधी जी का जन्म हुआ था...
टीचर- बिल्कुल सही जवाब...बैठ जाओ
टीचर-अब तुम बताओ पप्पू, 1872 में क्या हुआ था...
पप्पू- सर गांधी जी तीन साल के पूरे हुए थे... मैं भी बैठ जाऊं
टीचर-हां बिल्कुल, बस क्लास से बाहर...


3. लड़का - क्या तुम मेरी सैलरी से गुजारा कर लोगी?
लड़की - मैं तो कर लूंगी पर आपका क्या होगा.


4. एक लड़के की बाइक से स्कूटी वाली लड़की की टक्कर हो गई.
भीड़ ने लड़के को खूब मारा. फिर लड़की और उसकी स्कूटी को उठाया.
एक आदमी लड़की से बोला- आपको लगी तो नहीं?
लड़की- नहीं, ये तो मेरा रोज का काम है, स्कूटी सीख रही हूं न!!


5. टीचर- इस मुहावरे को वाक्य में प्रयोग करके बताओ "मुंह में पानी आना".
छात्र- जैसे ही मैंने नल की टोंटी से मुंह लगाकर नल चालू किया- "मेरे मुंह में पानी आ गया".
टीचर- गेट आउट.


डिस्क्लेमरः ये चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिए गए हैं. हमारा मकसद केवल लोगों को हंसाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का मजाक उड़ाना या उन्हें नीचा दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.


Fatehpur News: फतेहपुर पुलिस का कमाल! 6 साल के मासूम पर धमकी और गबन का केस दर्ज