Viral Jokes in Hindi: जिस तरह हेल्दी रहने के लिए अच्छा खान-पान, अच्छा वातावरण और अच्छी लाइफ स्टाइल जरूरी है. उसी तरह हंसना भी आपके सेहत के लिए बेहद लाभदायक है. एक्सपर्ट के मुताबिक, हंसने की वजह से आपका ब्लड सर्कुलेशन सही बना रहता है. इसके साथ ही एनर्जी बनी रहती है. ऐसे में अगर आप हंसने का बहाना ढूंढने लगे हैं, तो इसमें हम आपकी मदद कर सकते हैं. हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. पति - तुमसे शादी करके मुझे एक फायदा हुआ है 
पत्नी - कौन सा फायदा? 
पति - मुझे मेरे गुनाहों की सजा इसी जन्म में मिल गई. 


2. प्रेमी- बेवफा तूने दिल जला दिया, मेरा दिल जलाकर राख कर दिया
प्रेमिका- तेरी कुर्बानी बेकार नहीं जाएगी, भेज दे राख. बर्तन मांजने के काम आएगी.


3. लड़के वाले- बेटी शर्माओ मत. अगर तुम्हें कुछ पूछना है, तो पूछ सकती हो. 
लड़की- अगर आप लोग समोसा नहीं खा रहें हैं तो मैं खा लूं. 


4. संता बंता आपस में बात कर रहे थे...
संता- एक लॉजिक मैं आज तक समझ नहीं पाया,
बंता- क्या?
संता- धीरे बोलो दीवारों के भी कान होते हैं. मान लो कान होते भी हैं तो जुबान तो नहीं होती ना, सुन भी
लिया तो किसी को कैसे बताएंगे?


5. पिता- बेटा आज तक तूने कोई ऐसा काम किया है, जिससे मेरा सर ऊंचा हो?
बेटा- जी हां पापा एक बार आपके सर के नीचे तकिया रखा था. 
पिता जवाब सुन कर अब तक हैरान है. 


डिस्क्लेमरः ये चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिए गए हैं. हमारा मकसद केवल लोगों को हंसाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का मजाक उड़ाना या उन्हें नीचा दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है. 


Smrity Sinha Birthday: पवन सिंह के साथ क्यों जोड़ा जा रहा स्मृति का नाम, दोनों के बीच चल रहा ये रिश्ता!