`ऐश्वर्या` के बाद अब बाजार में मिलेगा `सुष्मिता सेन` आम, पद्मश्री कलीमुल्लाह खां ने तैयार की नई वैरायटी
सुष्मिता सेन आम: लखनऊ के महिलाबाद में आम की तरह-तरह की वैरायटी मिलती हैं. इसमें देश के कई प्रमुख लोगों के नाम पर आम की प्रजाति को समर्पित कर चुके पद्मश्री कलीमुल्लाह खां ने अब सुष्मिता आम की वैराइटी तैयार की है.
लखनऊ: नमो, एपीजे अब्दुल कलाम, अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, अखिलेश यादव, सचिन तेंदुलकर समेत देश के कई प्रमुख लोगों के नाम पर आम की प्रजाति को समर्पित कर चुके पद्मश्री कलीमुल्लाह खां ने एक और आम की वैराइटी तैयार की है. 'सुष्मिता' आम की वैराइटी तैयार करने वाले पद्मश्री कलीमुल्लाह खां कहते हैं कि इसमें सबसे बड़े आम का वजन एक किलो 38 ग्राम है.
इस वजह से आम का नाम सुष्मिता सेन मैंगो
वहीं इसकी खासियत के बारे में कहते हैं कि ये आम रंग व स्वाद में बेहतरीन होगा, पर इसका पता तो इसे खाने वाला ही बता सकेगा. सिर्फ सुष्मिता सेन नाम रखने को लेकर वह बताते हैं कि सेन, अपनी सुंदरता, चैरिटी वर्क को लेकर चर्चा में रहती हैं. उन्होंने दो बेटियों को गोद लिया है. जिससे उनकी शरीर के साथ मन की सुंदरता भी प्रदर्शित होती है. लिहाजा उन्होंने इसका नाम सुष्मिता सेन मैंगो रखा है.
'डॉक्टर' आम भी कर चुके है तैयार
कोरोना की दूसरी लहर में जान गंवाने वाले और संक्रमित होने वाले डॉक्टरों को पद्मश्री कलीमुल्लाह खां ने अपने अंदाज में श्रद्धांजलि देते हुए डॉक्टरों और फ्रंटलाइन वर्कर्स के नाम पर आम की नई प्रजाति विकसित की थी जिसे 'डॉक्टर' नाम दिया था.
'अमित शाह' मैंगो भी हो रहा है तैयार
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नाम पर भी आम की वैरायटी लगभग तैयार हो चुकी है. एक से बढ़कर एक आम की प्रजातियों के लिए जाने, जाने वाले मलिहाबाद को पूरे विश्व में पहचान दिलाने का श्रेय भी ''मैंगो मैन'' के नाम से मशहूर पद्मश्री हाजी कलीमुल्लाह खां को जाता है. कलीमुल्लाह खां आम की सैकड़ों नई प्रजातियों के जन्मदाता हैं. हाजी कलीमुल्लाह खां के हाथों का हुनर ही है कि इनके द्वारा लगाए गए एक ही पेड़ में 300 तरह के आम लगते हैं.