Maulana Tauqeer Raza remark:उत्तराखंड में अवैध मजारों के तोड़ने के मुद्दे पर सियासी आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. बरेली के मुस्लिम नेता मौलाना तौकीर रजा ने विवादित बयान देते हुए कहा कि पहले भाजपा वाले अपने मंदिरों को तोड़े और उसके बाद वह मजारों को तोड़ने की बात करें. तौकीर रजा ने धमकी भरे अंदाज में कहा, ''हमें मजबूर मत करो कि हम तुम्हारे किसी एक्शन पर रिएक्शन देने पर मजबूर हो जाए.आप हमारे सब्र का इम्तिहान ले रहे हो तो हमें जवाब देने पर मजबूर ना किया जाए.'' मौलाना तौकीर रजा एक प्रसिद्ध मुस्लिम धर्मगुरू हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तराखंड को लेकर कही ये बड़ी बात
मौलाना तौकीर रजा यहीं नहीं थमे. उन्होंने यहां तक कह दिया कि ''उत्तराखंड में जो हिंदू महापंचायत बुलाई गई थी उसको स्थगित कर दिया गया है. मेरा इस सिलसिले पर कहना यह है की उत्तराखंड में जो कुछ हो रहा है वो पूरे हिंदुस्तान में ये लोग दोहराना चाहते हैं . हमें मजबूर मत करो कि हम तुम्हारे किसी एक्शन पर रिएक्शन देने पर मजबूर हो जाए. हम अपने देश में अमन शांति और भाईचारा बनाए रखना चाहते हैं.''


तौकीर रजा ने कहा कि ''हमने तय किया है कि उत्तराखंड में जो कुछ भी चल रहा है, मजार पर बुलडोजर चलाने की बात कही जा रही है. अगर यह सिलसिला बंद नहीं हुआ तो हम मजबूर होंगे उत्तराखंड जाएंगे अगर तमाम लोग ऐलान करके वहां मुसलमानों को जमा करेंगे और इंशा अल्लाह हुकूमत का घेराव करेंगे.''


यूनिफॉर्म सिविल कोड को बताया चुनावी स्टंट


उन्होंने कहा की इस समय यूसीसी की बात बहुत ज्यादा चल रही है. हालांकि ये चुनावी स्टंट है. बीजेपी सिर्फ वोटों की राजनीति कर रही है. यूसीसी की मुसलमानों को मुखालफत करने की जरूरत नहीं है. इससे हिंदुओ को नुकसान होगा. लव जिहाद पर आगे बोलते हुए कहा की ये ठीक उसी तरह है जैसे नरेंद्र मोदी की बैठकों में हिंदू मर्दों को बुर्का पहनाकर बैठाया जाता हैं. 


यह भी पढ़ेंयूपी में हर स्कूली बच्चे का होगा यूनिक आईडी, जानिए किन समस्याओं से मिलेगी निजात


झूठ है लव जिहाद
लव जिहाद का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि ''लव जिहाद लगातार झूठ है. लव जिहाद का जिस लोगों ने नाम दिया है असल में भगवा लव ट्रैप है. हमने पाबंदी लगाई है यदि मुस्लिम लड़का हिंदू लड़की को लेकर आता है तो उसको ही नहीं उसके परिवार का भी बहिष्कार किया जाएगा. मुसलमान बहुत बड़ा समाज है हमने काफी हद तक अपने नौजवानों को कंट्रोल कर के रखा है. हमने अपनों को समझा कर रखा है कि यह काम गलत है नहीं करें.''


WATCH: शादी में नाचते-नाचते ऐसा बैठा युवक, फिर चार कंधों पर पहुंचा शमशान