`अब कौन सा बहाना बनाओगे` मायावती ने अखिलेश यादव पर किया तीखा हमला, मैनपुरी पर भी चला दांव
मायावती ने कहा कि `बीएसपी जब अधिकांशतः उपचुनाव नहीं लड़ती है और यहां भी चुनाव मैदान में नहीं थी, तो अब सपा अपनी इस हार के लिए कौन सा नया बहाना बनाएगी?`
UP Gola Gokarannath By Election Result News: लखीमपुर खीरी की गोला विधान सभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी जीत दर्ज की है. बीजेपी के अमन गिरी ने सपा के विनय तिवारी को 34 हजार 298 वोटों से हराया. वहीं, समाजवादी पार्टी के हार पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने सपा पर तंज कसा है. मायावती ने कहा कि 'यूपी के खीरी का गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव भाजपा की जीत से ज्यादा सपा की 34,298 वोटों से करारी हार के लिए काफी चर्चाओं में है.बीएसपी जब अधिकांशतः उपचुनाव नहीं लड़ती है और यहां भी चुनाव मैदान में नहीं थी, तो अब सपा अपनी इस हार के लिए कौन सा नया बहाना बनाएगी?'
मायावती ने ट्वीट कर लिखा अब अगले महीने मैनपुरी लोकसभा व रामपुर विधानसभा के लिए उपचुनाव में, आजमगढ़ की तरह ही, सपा के सामने अपनी इन पुरानी सीटों को बचाने की चुनौती है. देखना होगा कि क्या सपा ये सीटें भाजपा को हराकर पुनः जीत पाएगी या फिर वह भाजपा को हराने में सक्षम नहीं है, यह पुनः साबित होगा.
गोला उपचुनाव में भाजपा और सपा का सीधा मुकाबला था. कांग्रेस और बसपा का कोई प्रत्याशी खड़ा नहीं हुआ था. इस वजह से मुकाबला न सिर्फ कड़ा हो चला था बल्कि इसमें दोनों दलों की प्रतिष्ठा भी दांव पर लग गई थी. भाजपा ने यह चुनाव 34298 वोट से जीत लिया. इस चुनाव में भाजपा और सपा के अलावा पांच अन्य उम्मीदवार भी थे. सपा की बड़ी हार का कारण लड़ाई लड़ने की कमजोरी के रूप में भी सामने आया है.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव यूपी चुनाव 2022 के रिजल्ट के बाद से लगातार तीसरे उपचुनाव में मैदान से बाहर दिखे. आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा उपचुनाव में भी अखिलेश यादव नजर नहीं आए. जबकि भाजपा ने गोला सीट पर जीत की उम्मीद के बाद भी पूरी ताकत झोंक दी. प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ तक अमन गिरि के लिए प्रचार करने पहुंचे.