मेरठ: सरकार महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर लगाम लगाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है और इस दिशा में कठोर कदम भी उठा रही है, मगर उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut News) से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर सभी हैरान रह गए. यहां भाजपा के दो नेता हद से नीचे गिर गए. आरोप है कि दोनों नोताओं ने महिला भाजपा नेता की अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. फिलहाल, दोनों नोताओं के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं, पार्टी ने भी दोनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह है पूरा मामला
बताया जा रहा है सोमदत्त विहार के रहने वाले रवींद्र नागर ने जिले की महिला भाजपा नेता के वीडियो के साथ छेड़छाड़ की. वीडियो को एडिट उसे अश्लील बना दिया और फिर उसे भाजपा पार्षद रवींद्र सिंह को दे दिया. रवींद्र ने सोशल मीडिया पर फेक आईडी बनाकर उसे वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होते ही हंगामा मच गया. जिले के अधिकारियों समेत भाजपा नेताओं में हड़कंप मच गया. इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. भाजपा ने दोनों नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी से निष्कासित कर दिया है. 


UP News: बीजेपी ने निकाली पसमांदा स्नेह यात्रा, मिशन 80 के लिए 27 अल्पसंख्यक बहुल जिलों को मथने की तैयारी


भाजपा ने तीन नेताओं को पार्टी से निकाला


इस मामले में भाजपा के महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पार्टी हाईकमान के आदेश पर रवींद्र नागर, वार्ड-18 से पार्षद रवींद्र सिंह और बीजेपी चिकित्सा प्रकोष्ठ के सह संयोजक राजकुमार के खिलाफ कार्रवाई की गई है. तीनों को पार्टी से निकाल दिया गया है. राजकुमार को गलत बयानबाजी के लिए निकाला गया है. बताया जा रहा है दोनों नेताओं का अंतरिम जमानत मिल गई है. 


WATCH : कठिन समय में हिम्मत ना हारें यूपी सरकार दे रही आपको 30 हजार रुपये