पारस गोयल/ मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ से पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है. जहां पुलिस ने ENCOUNTER में 50 हजार के इनामी बदमाश को ढेर कर दिया. पुलिस जानकारी के मुताबिक गंगानगर में समाजवादी पार्टी के नेता के घर डकैती में वांछित चल रहा था साजन उर्फ कल्लू. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह था मामला
एसपी सिटी पीयूष सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि साजन उर्फ कल्लू गंगानगर में समाजवादी पार्टी के नेता के घर डकैती में वांछित चल रहा था. वाहन चेकिंग के दौरान कंकरखेड़ा पुलिस ने बाइक पर जाते समय साजन उर्फ कल्लू को घेर लिया. खुद को घिरता देख साजन ने पुलिस पर फायर कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में साजन के सीने में गोली लगी. घटना के बाद पुलिस बदमाश को जिला अस्पताल लाई, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. 


D82 गैंग का सदस्य था साजन 
24 से ज्यादा मुकदमों में वांछित बदमाश D82 गैंग का सदस्य था. पुलिस ने जानकारी के मुताबिक आरोपी पहले भी कई संगीन गतिविधियों में शामिल था. गंगा नगर में सपा नेता के घर साजन उर्फ कल्लू ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर डकैती डाली थी.