MEERUT ENCOUNTER: 50 हजार का इनामी बदमाश पुलिस एनकाउंटर में ढेर, सपा नेता के घर डकैती में चल रहा था वांछित
उत्तर प्रदेश के मेरठ से पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है. जहां पुलिस ने ENCOUNTER में 50 हजार के इनामी बदमाश को ढेर कर दिया.
पारस गोयल/ मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ से पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है. जहां पुलिस ने ENCOUNTER में 50 हजार के इनामी बदमाश को ढेर कर दिया. पुलिस जानकारी के मुताबिक गंगानगर में समाजवादी पार्टी के नेता के घर डकैती में वांछित चल रहा था साजन उर्फ कल्लू.
यह था मामला
एसपी सिटी पीयूष सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि साजन उर्फ कल्लू गंगानगर में समाजवादी पार्टी के नेता के घर डकैती में वांछित चल रहा था. वाहन चेकिंग के दौरान कंकरखेड़ा पुलिस ने बाइक पर जाते समय साजन उर्फ कल्लू को घेर लिया. खुद को घिरता देख साजन ने पुलिस पर फायर कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में साजन के सीने में गोली लगी. घटना के बाद पुलिस बदमाश को जिला अस्पताल लाई, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
D82 गैंग का सदस्य था साजन
24 से ज्यादा मुकदमों में वांछित बदमाश D82 गैंग का सदस्य था. पुलिस ने जानकारी के मुताबिक आरोपी पहले भी कई संगीन गतिविधियों में शामिल था. गंगा नगर में सपा नेता के घर साजन उर्फ कल्लू ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर डकैती डाली थी.