मेरठ: एक तरफ कोर्ट के आदेश पर ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे चल रहा है. पूरे देश की निगाहें सर्वे पर टिकी हुई हैं. इन सबके बीच मेरठ दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इस मामले को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को लेकर कहा, ''नेहरू ने तुष्टिकरण की राजनीति के लिए केवल काशी, मथुरा, अयोध्या को विवादित नहीं रखा, बल्कि औरंगजेब बाबर के नाम पर सड़क दी."


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Indian Railway: अगर रात में करना है ट्रेन में सफर, तो जान लें ये नियम


नेहरू को आक्रांताओं की सारी निशानी मिटा देना चाहिए था
ताजमहल और ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर केंद्रीय मंत्री ने भारत-पाकिस्तान बंटवारे को लेकर बड़े सवाल खड़े किए, उन्होंने कहा, "जब बंटवारे हुए तो अखंड भारत को खंडित करते हुए." उन्होंने कहा "बंटवारे के समय नेहरू को आक्रांताओं की सारी निशानी को मिटा देना चाहिए था."


शादी के सीजन में IRCTC का तोहफा, बजट में मिल रहा हिल स्टेशन के हवाई सफर का मौका


कुतुब मीनार को लेकर विवाद 
आपको बता दें कि देश में ज्ञानवापी मस्जिद के बाद मथुरा श्री कृष्ण जन्मभूमि, ताजमहल के मंदिर होने और दिल्ली में बने कुतुब मीनार के मंदिर होने को लेकर विवाद शुरू हो गया है. बीते दिनों, मेरठ में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा था कुतुब मीनार पर आज भी संस्कृत के श्लोक मौजूद हैं. फिलहाल बयानबाजी का दौर लगाता जारी है.


WATCH LIVE TV