मीरजापुर: न्यू इयर पर मां विंध्यवासिनी के नहीं कर पाएंगे चरण स्पर्श, जानिए क्यों नहीं मिलेगी गर्भगृह में इंट्री
Mirzapur News: नये साल पर मां विंध्यवासिनी धाम में भक्तों का तांता लगा रहता है. मां का आशीर्वाद लेकर भक्त नव वर्ष की शुरुआत करना चाहते हैं. लेकिन इस बार 31 दिसंबर और 1 जनवरी को मां के चरणस्पर्श नहीं कर पाएंगे.
राजेश मिश्रा/मीरजापुर: अगर आप भी नए साल पर मां विंध्यवासिनी धाम जाने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की है. दरअसल 31 जनवरी और 1 जनवरी को आप मां विंध्यवासिनी के चरणस्पर्श नहीं कर पाएंगे,दोनों दिन गर्भगृह में प्रवेश नहीं मिलेगा. इसकी जानकारी जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने दी. विंध्याचल धाम में नव वर्ष पर श्रद्धालुओं की भीड़ आने की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने धाम का निरीक्षण किया. यात्रियों की सुविधा के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल और वेरिकेटिंग कराये जाने का निर्देश दिया गया.
जगत जननी माता विंध्यवासिनी के धाम में नववर्ष पर लाखों की संख्या में भक्त गण आते हैं. मां का दर्शन पूजन कर नया साल का शुभारंभ करते हैं. धाम में आने वाले भक्तों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसके लिए डीएम एवं एसपी ने विंध्य क्षेत्र का भ्रमण कर निरीक्षण किया. निर्माणाधीन कारिडोर को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए बैरिकेटिंग किए जाने का निर्देश जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने दी. बताया कि धाम में भीड़ को देखते हुए 31 दिसम्बर से दो दिन तक माँ के चरण स्पर्श पर प्रतिबंध रहेगा.
डीएम के साथ संयुक्त रूप से निरीक्षण करने पहुंचे एसपी ने बताया कि भीड़ की संभावना को देखते हुए मां के धाम में पर्याप्त सुरक्षा बल की तैनाती की गई है. इसके अलावा बैरिकेडिंग भी किया जा रहा है. ताकि माता के धाम में आने वाले भक्तों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो, वह दर्शन पूजन कर नए वर्ष का शुभारंभ प्रसन्नता के साथ कर सकें.
मीरजापुर अन्य खबर
मीरजापुर में जीडी बिनानी महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर अनशन कर रहे 4 छात्रों की तबीयत शुक्रवार को ठंड लगने के कारण बिगड़ गई. जिन्हें मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विद्यालय प्रशासन का कहना है कि जिला प्रशासन के द्वारा डेट मिलने पर तिथि की घोषणा की जाएगी. वहीं, आंदोलनरत छात्र महाविद्यालय और जिला प्रशासन पर छात्र संघ के हितों की अनदेखी करने का आरोप लगा रहे हैं.