नई दिल्ली: अमेजॉन प्राइम वीडियो की फेमस वेब सीरीज ‘Mirzapur’ में ‘ललित’ का किरदार निभाने वाले एक्टर ‘Bramha Mishra’ का निधन हो गया. इस बात की जानकारी 'मुन्ना त्रिपाठी' यानी उनके को-स्टार Divyendu Sharma ने अपने इंस्टाग्राम से पोस्ट करके दी. इसके साथ ही इस दुनिया को छोड़ कर चले जाने पर उनके और उनके परिवार के प्रति दुख भी जताया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिव्येंदु शर्मा ने इंस्टाग्राम पर ब्रह्मा मिश्रा के साथ फोटो शेयर कर लिखा, "भगवान आपको शांति दे ब्रह्मा मिश्रा. हमारा ललित अब नहीं रहा. आप सभी उनके लिए प्रार्थना करें." 



मिर्जापुर 2 से मिली थी खास पहचान 
भोपाल के रहने वाले ब्रह्मा मिश्रा को बचपन से ही एक्टर बनने का सपना था. उन्होंने कई फिल्मों और सीरियल्स में काम किया था. हालांकि, उन्हें पहचान मिर्जापुर-2 से मिली. एक इंटरव्यू के दौरान ब्रह्मा ने कहा था कि ललित का किरदार उनकी लाइफ का सबसे अच्छा रोल था. सीरीज में उनके किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया. उन पर ढेरों मीम बन चुके हैं. 


2013 में किया था बॉलीवुड डेब्यू
ब्रह्मा मिश्रा ने 2013 में ‘चोर चोर सुपर चोर’ फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म केसरी में भी ‘खुदादद खान’ का किरदार निभाया था. इसके अलावा बद्री की दुल्हनिया, सुपर 30 और दंगल जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके. 


मनोज बाजपेयी को मानते थे रोल मॉडल
ब्रह्मा मिश्रा मनोज बाजपेयी को अपना रोल मॉडल मानते थे. यह बात उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर मनोज बाजपेयी के साथ फोटो शेयर कर बताया था. वह मनोज बाजपेयी के साथ कभी फोटो क्लिक कराने का मौका नहीं छोड़ते थे. 


WATCH LIVE TV