विधायक राजू पाल हत्या मामला, चश्मदीद गवाह उमेश पाल के घर सांत्वना देने पहुंचीं विधायक के साथ हुई हाथपाई
विधायक राजू पाल हत्या मामले के चश्मदीद गवाह उमेश पाल के घर सांत्वना देने पहुंचीं विधायक पूजा पाल के साथ हाथापाई का मामला सामने आया है.
Raju Pal murder case: विधायक राजू पाल की हत्या के चश्मदीद गवाह उमेश पाल ही हत्या के बाद सपा विधायक पूजा पाल सांत्वना देने उमेश पाल के घर पहुंची. उमेश पाल की शुक्रवार को हत्या कर दी गई. राजू पाल की पत्नी और चायल की सपा विधायक पूजा पाल का उमेश पाल के घर की महिलाओं से विवाद होने की बात सामने आई है.
इतना ही नहीं विवाद इतना बढ़ गया कि पूजा पाल और उमेश पाल के घर की महिलाओं के साथ विवाद के बाद हाथापाई की नौबत तक आ गई. बड़ी मुश्किल से पुलिसकर्मियों और परिवार के अन्य सदस्यों ने मामले को शांत करवाया.
बताया जा रहा है कि मौके पर इस बात की चर्चा हो रही थी कि राजू पाल की हत्या के बाद पूजा पाल का उमेश के घर आना जाना बंद हो गया था. पूजा पाल ने आरोप लगाते हुए कहा था कि उमेश पाल अतीक अहमद के साथ मिल गया है. इसी वजह से वह गवाही देने में रुचि नहीं रख रहा है. इसी कारण दोनों परिवारों में अनबन पैदा हो गई थी.
2005 में पूजा पाल के पति राजू पाल की हत्या कर दी गई. नौ दिन पहले ही उनकी शादी हुई थी. राजू पाल बसपा से विधायक हत्या के समय थे.माफिया अतीक अहमद के भाई को राजूपाल ने उपचुनाव हराया था. इस हत्याकांड में शामिल होने का आरोप अतीक अहमद और उसके भाई पर लगा था. पूजा पाल ने राजनीति में पति की मौत के बाद कदम रखा था. बसपा सुप्रीमो मायावती ने उन्हें विधानसभा का टिकट दिया. बता दें कि इस समय पूजा पाल कौशांबी की चायल विधानसभा सीट से विधायक हैं.