नई दिल्लीः मोदी सरकार 1 फरवरी 2022 को अपने दूसरे कार्यकाल का चौथा बजट (Budget 2022) पेश करेगी. माना जा रहा है कि इस बजट में सरकार से किसानों को नए साल का बड़ा तोहफा मिल सकता है. देश में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने है और ऐसे समय में बजट पेश होने से संभावना है कि किसानों के लिए ऐलान किया जा सकता है. अगर आप भी पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के लाभार्थियों में से है तो यह आपके बेहद काम की खबर है. हम आपको बता रहे हैं कि 2022 के इस बजट में किसानों के लिए और कौन-कौन सी घोषणा की जा सकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

PM Kisan Yojna 2022: केंद्र सरकार ने किया यह बड़ा बदलाव, अब ऐसे देख सकेंगे स्टेटस


 


पीएम योजना की राशि बढ़ाने का हो सकता है ऐलान 
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अतंर्गत देश के किसानों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता राशि में बढ़ोत्तरी की जा सकती है. इस योजना के अंतर्गत किसानों को अभी 6 हजार रुपये सालाना रकम दी जाती है. वहीं, अब 1 फरवरी को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए जाने वाले बजट में इस राशि को बढ़ाने का ऐलान होने की संभावना है. पीएम किसान योजना की राशि को बढ़ाकर 8 हजार रुपये किया जा सकता है. यानि अब किसानों को 2 हजार रुपये बढ़ाकर दिए जाएंगे.


गरीब किसानों के मिल सकती है राहत
दरअसल, आम जनता को इस बजट से बड़ी ही उम्मीदें हैं. साल 2021 में जिस तरह से मंहगाई ने कहर बरपाया है. ऐसे में देश की जनता को इस बजट से राहत मिलने की बहुत आशा है. सरकार योजना के तहत दी जाने वाली रकम बढ़ाने का फैसला लेती है तो बढ़ती महंगाई से परेशान छोटेऔर मझोले किसानों को बड़ी राहत मिलेगी.


UP Chunav 2022: कोरोना संक्रमण को देखते हुए चुनाव आयोग ने किए ये बदलाव, जानें वोटिंग की नई गाइडलाइंस 


 


2019 में पीएम ने किसानों को दी थी सौगात
लोकसभा चुनाव 2019 से ठीक पहले पीएम मोदी ने किसानों के लिए पीएम किसान योजना लॉन्च की थी. जिससे देश के किसानों को आर्थिक सहायता दी जा सके. इस योजना की शुरुआत से लेकर अब तक 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को 1.8 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर किया जा चुका है. 


किस्त की राशि में 2 हजार का हो सकता है इजाफा 
गौरतलब है, योजना के तहत अब तक किसानों के खाते में सालाना 6 हजार रुपये भेजे जाते है. यह चार महीने के इंतराल में 2-2 हजार की 3 किस्तों में दिया जाता है. संभावित है कि आने वाले फाइनेंशियल ईयर से यह राशि 6 हजार से बढ़ कर 8 हजार रुपये हो सकते हैं. यानी तब किसानों को 2,000 रुपये की साल में 4 किस्तें दी जा सकती हैं. 


1 जनवरी को जारी हुई थी 10 वीं किस्त
नए साल 2022 में 1 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के बैंक खाते में पीएम किसान योजना की 10वीं किस्त जारी की थी. पीएम मोदी ने 10 करोड़ किसानों के बैंक खाते में 20,000 करोड़ रुपये बटन दबाकर ट्रांसफर किया था.


WATCH LIVE TV