मुजफ्फरनगरः मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जिले से पहली बार पीएम वाणी वाई-फाई योजना (PM-WANI Yojana ) की शुरुआत हुई. केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने फीता काटकर योजना का उद्घाटन किया . उद्घाटन के बाद यहां इसकी टेस्टिंग भी की गई. अब नगर के मुख्य बाजार सर्राफा चौक में पीएम वाणी फ्री वाई-फाई (WIFI) इंटरनेट की सुविधा (Internet Facility) उपलब्ध होगी. प्रधानमंत्री वाईफाई एक्सेस नेटवर्क इनीशिएटिव सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. इससे देशभर में सार्वजनिक वाई-फाई सेवाओं का बड़ा नेटवर्क तैयार करने में मदद मिलेगी, जो लोगों के लिए आमदनी बढ़ाने का जरिया बनेगा. मुजफ्फरनगर जिले से पीएम वाणी वाई-फाई के जरिए इंटरनेट की सुविधा यूपी (UP) के हर घर और गांव-गांव तक पहुंचाने की शुरुआत कर दी गई है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिलेवासियों को free में मिलेगा इंटरनेट
पीएम मोदी ने पूरे देश में प्रौद्योगिकी क्रांति के लिए इस योजना को मंजूरी दी है. योजना के तहत जनता को अनलिमिटेड फ्री वाई-फाई मिलेगा. जल्द ही सरकार की महत्वपूर्ण नेट सेवा का पूरे मुजफ्फरनगर जिले में विस्तार किया जाएगा. इस योजना से खासतौर पर छात्रों, युवाओं, छोटे दुकानदारों और अन्य लोगों को बहुत लाभ होगा.


सराफा बाजार से हुई योजना की शुरूआत
संजीव बलियान ने कहा कि मुजफ्फरनगर में सर्राफा चौक से इस योजना की शुरूआत हुई है, यह बड़ी बात है. चूंकि यहां आवागमन बहुत ज्यादा है. 150 मीटर की दायरे में कोई भी इसका इस्तेमाल कर सकता है. यह सबके लिए फ्री है. गांव से आने वाले लोग भी इसका इस्तेमाल कर सकेंगे. इस तरह से शहर में और भी पॉइंट बढ़ाए जाएंगे. जितने भी महत्वपूर्ण पॉइंट हैं, वहां भी वाई-फाई लगवाया जाएगा. गांव के भी महत्वपूर्ण पॉइंट कवर किए जाएंगे.


क्या है PM-WANI योजना?
आज के दौर में इंटरनेट सभी के लिए बहुत ही जरूरी हो गया है. इसलिए डिजिटल इंडिया के बाद अब सरकार द्वारा वाई-फाई रिवॉल्यूशन भी किया जा रहा है. सरकार ने पीएम वाणी योजना के जरिए देश के नागरिकों को फ्री वाई-फाई की सुविधा देने की शुरूआत कर दी है. पीएम नरेंद्र मोदी ने पीएम वाणी योजना की शुरुआत की है. इसके जरिए सभी सार्वजनिक स्थानों पर फ्री वाई-फाई सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इस योजना से व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा. रोजगार के अवसरों में भी बढ़ोतरी होगी.


फ्री पब्लिक वाई-फाई नेटवर्क को मंजूरी
योजना के सफलतापूर्वक संचालन के लिए देश में पब्लिक डेटा ऑफिस खोले जाएंगे. कोई छोटी दुकान या साझा सेवा केंद्र भी पीडीओ बन सकते हैं. जिसके लिए कोई भी लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन या शुल्क नहीं होगा. इस योजना को 9 दिसंबर 2020 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा मंजूरी दी गई. इस योजना के जरिए छोटे दुकानदारों को वाई-फाई सेवा मिलने से कि उनकी आय में वृद्धि होगी. इस योजना के माध्यम से निरंतर इंटरनेट कनेक्टिविटी सुनिश्चित की जाएगी.


WATCH LIVE TV