आकाश शर्मा/मुरादाबाद : मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में फैशन डिजाइनर का संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. फैशन डिजाइनर 24 वर्षीय मुस्कान का शव अपने घर में फंदे पर लटका मिला. इसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. बताया गया कि मुस्कान कुछ दिन पहले ही मुंबई से अपने घर आई थीं. इसके बाद से वह वापस नहीं गईं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मानसिक रूप से परेशान लग रही थीं 
मुरादाबाद के एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया की मानें तो परिवार ने बताया है क‍ि मुस्कान ने परेशान होकर सुसाइड किया है. जो वीडियो उसने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है उसमे भी वह मानसिक रूप से परेशान लग रही है. एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया का कहना है कि परिजनों से पूछताछ की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके हिसाब से कार्यवाही की जाएगी. 


इंस्‍टा पर वीडियो पोस्‍ट किया 
बता दें कि मुस्कान का एक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर सामने आया है, जो कि गुरुवार को पोस्ट किया गया था. इसमें मुस्कान पहले तो भावुक होकर कहती नजर आ रही है कि ये मेरी आखिरी वीडियो होगी. इसके बाद शायद आप लोग मुझे देख न पाए. लोग कहते है कि लाइफ में अपनी प्रॉब्लम शेयर करो सब सही हो जाता है. मैंने बहुत कोशिश की सबको समझाने की लेकिन सब उल्टा मुझे समझाने लगे. आज में जो कर रही हूं सब अपनी मर्जी से कर रही हूं. 


परेशान होकर उठाया कदम 
बताया गया कि मुस्‍कान मुंबई में काम करती थी और कुछ दिन से यहीं आ गई थीं. किसी कारण से वह परेशान भी थी. लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लगे हैं. परिजनों का भी यही कहना है कि उसने परेशान होकर सुसाइड किया है. 


भोजपुरी अभिनेत्री का भी होटल में मिला था शव 
बता दें कि इससे पहले 26 मार्च को वाराणसी के एक होटल में भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे का शव मिला था. इस मामले में भोजपुरी गायक समर सिंह और उसके दोस्‍त पर आत्‍महत्‍या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया था. वाराणसी पुलिस ने समर सिंह को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर ली थी. हाई प्रोफाइल मामले में वाराणसी पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की थी.  


WATCH: कावेरी ऑपरेशन पर सीएम योगी ने कही बड़ी बात, सुनकर हर भारतीय को होगा गर्व