योगी जी को हर मुद्दे में इंटरनेशनल साजिश नजर आती है, आजम खान के परिवार से मिलने रामपुर जाते हुए बोले जयंत चौधरी
जयंत चौधरी ने कहा कि मैं युवाओं से अपील करूंगा कि सरकार विकास के मुद्दे, बेरोजगारी और मंहगाई पर बात करें.....सड़क पर आना है तो बहुत मुद्दे हैं....जयंत ने कहा कि जहां तक योगी जी की बात है तो उन्हें तो हर मुद्दे में इंटरनेशनल साजिश नजर आती है.
मुरादाबाद: आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी आज मुरादाबाद में थे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए रालोद प्रमुख ने शोभायात्राओं पर हो रहे हमले और लाउडस्पीकर मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. इस दौरान उन्होंने मौजूदा सरकार पर तीखा हमला भी किया. जयंत चौधरी सपा के कद्दावर नेता आजम खान के परिवार से मिलने रामपुर जा रहे हैं.
आजम के परिवार से मिलने रामपुर जा रहे जयंत चौधरी
किसानों और सपा नेता आजम खान के परिवार से मिलने रामपुर जा रहे आरएलडी प्रमुख ने मुरादाबाद में रुककर मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि रामपुर के हरदीप जी जो कि लखीमपुर कांड के एक प्रमुख गवाह थे उनके साथ जो बर्ताव हुआ और मारपीट की गई. मैं वहां उनसे मिलने जा रहा हूं. उसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने भी आशीष मिश्रा टेनी की जमानत को रद्द करने का निर्णय लिया है. जयंत ने कहा कि मैं किसानों से जाकर मुलाकात करूंगा.
आजम खान समाजवादी नेता हैं
आजम खान पर बोलते हुए कहा कि वे समाजवादी पार्टी के लीडर हैं उनका फैसला है.आरएलडी में आजम खान को न्योता देने के सवाल पर जयंत ने कहा कि मैं पार्टी के फैसले पर दखलअंदाजी नहीं करूंगा. मैं आजम के परिवार के साथ बैठकर बात करूंगा. चुनाव के नतीजे खराब और अच्छे भी है. विपक्ष को साथ रहने की जरुरत है.
लाउडस्पीकर मेरे लिए कोई बड़ा मुद्दा नहीं है-जयंत
मुरादाबाद में जयंत चौधरी ने शोभायात्राओं पर हो रहे हमलों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कोई भी धर्म ये नही सिखाता की आप कही जाकर कब्जा करें. सबकी अपनी आस्था है जो चाहे मानें. उन्होंने कहा कि मैं युवाओं से अपील करूंगा कि सरकार विकास के मुद्दे, बेरोजगारी और मंहगाई पर बात करें. सड़क पर आना है तो बहुत मुद्दे हैं. जयंत ने कहा कि जहां तक योगी जी की बात है तो उन्हें तो हर मुद्दे में इंटरनेशनल साजिश नजर आती है. वो चाहे लखीमपुर कांड हो या फिर कोई और. जयंत ने कहा कि मेरे लिए लाउडस्पीकर विवाद कोई मुद्दा नही है.इससे बड़े-बड़े मुद्दे हैं जिन पर मीडिया को चर्चा करनी चाहिए और मुझसे सवाल करने चाहिए.
बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी पर जल्द कसेगा ED का शिकंजा, कुर्क होगी सारी अवैध प्रॉपर्टी
WATCH LIVE TV