Mouth ulcer: मुंह के छाले देते हैं कई गंभीर बीमारियों के आने का संकेत, इन घरेलू उपाय से पा सकते हैं छुटकारा!
Mouth ulcer in hindi: मुंह में छालों की समस्या लोगों को परेशान कर देती है. आमतौर पर इसे सामान्य माना जाता है, जिसमें कई घरेलू नुस्खे काम आ सकते हैं. लेकिन बार-बार ऐसा होने पर यह गंभीर बीमारियों का संकेत भी हो सकता है.
Mouth ulcer in hindi: मुंह में छाले की समस्या लोगों को कई बार खूब परेशान करती है, इसकी वजह से खाना-पीना सब मुश्किल हो जाता है. सामान्य तौर पर पेट की गर्मी या पेट साफ न होने की वजह से ऐसा होता है लेकिन कई बार स्ट्रेस, नींद की कमी और कम पानी पीना भी मुंह में छालों की वजह बन जाता है. आम तौर पर यह दो एक दिन में ठीक हो जाता है लेकिन परेशानी बढ़ने पर कई बार यह अन्य बीमारियों का कारण भी बन सकता है. लेकिन इनको दूर करने में कुछ घरेलू नुस्खे भी काम आ सकते हैं.
क्या हैं मुंह में छालों के लक्षण
मुंह में छालों की पहचान अंदर के होंठ, मसूड़ों, जीभ या मुंह के अंदरूनी हिस्से में घाव के तौर पर होती है, जो सफेद निशान के तौर पर दिखाई देता है. यह घाव इतना दर्द देते हैं कि खाने को निगलना ही नहीं बल्कि पानी को गटकने तक में भी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. मुंह में छाले होने के कारण की वजह की बात करें तो इसके पीछे कई वजह हो सकती हैं, जैसे खाते समय जीभ का कट जाना, अम्लीय पदार्थ जैसे संतरा, अननास का ज्यादा सेवन, स्ट्रेस, अनिद्रा, विटामिन बी-12 की कमी या बैक्टीरिया से एलर्जी की प्रतिक्रिया, फंगल संक्रमण भी मुंह के छाले की वजह बन सकती है.
महिला-पुरुष दोनों के लिए फायदेमंद है अश्वगंधा, कमजोरी होगी दूर, बस इस समय करें सेवन
कई गंभीर बीमारियों का हो सकता है खतरा
यूं तो मुंह में छाले की समस्या को सामान्य माना जाता है लेकिन कई अगर यह समस्या बार-बार हो रही है तो आपको डॉक्टर से जरूर सलाह लेनी चाहिए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कई गंभीर बीमारियों का संकेत भी हो सकता है, जिसके लिए डॉक्टर की परामर्श के बाद तुरंत इलाज करने की आवश्यकता होती है. छालों की समस्या डाइबिटीज, सीलिएक डिजीज (जब शरीर ग्लूटेन को टॉलरेट नहीं कर पाता), कमजोर इम्यून सिस्टम, एचआईवी, आदि हो सकते हैं.
नए साल के साथ सर्दियों में रखें दिल का ख्याल, जानें अर्जुन की छाल के फायदे नुकसान
ये घरेलू नुस्खे आ सकते हैं काम
अगर मुंह के छाले सामान्य हैं तो आपके काम कुछ घरेलू नुस्खे आ सकते है. मुलेठी औषधीय गुणों से भरपूर होती है, इसको चबाने से छालों की समस्या में आराम मिलता है. इसके अलावा एलोवेरा जूस भी फायदेमंद साबित हो सकता है. छाले की समस्या में टमाटर भी काम आ सकता है, एक गिलास पानी में टमाटर का रस मिलाएं और उससे कु्ल्ला करें, ऐसा करने से आपको लाभ मिल सकता है.
डिस्क्लेमर: यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
दुनिया में कब किसने भेजा पहला SMS, व्हाट्सएप या ईमेल, नए साल से पहले जान लें ये बात