कानपुर देहात : कानपुर देहात की जिलाधिकारी नेहा जैन एक बार फिर सुर्खियों में हैं. डीएम नेहा जैन पर भ्रष्‍टाचार का बड़ा आरोप लगाया है. इस बार शास स्‍तर पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है. बता दें कि डीएम नेहा जैन पर पहले भी कई आरोप लग चुके हैं. अक्‍सर वह चर्चा में रहती हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सांसद ने शासन को लिखा पत्र 
दरअसल, इस बार सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने डीएम नेहा जैन पर भ्रष्‍टाचार का आरोप लगाया है. सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने इस संबंध में शासन को एक पत्र लिखा. इसमें सांसद देवेंद्र सिंह ने डीएम नेहा जैन पर भ्रष्‍टाचार का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है. सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने शासन को पत्र लिखकर पूर्व में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में डीएम की मनमानी और भ्रष्टाचार की शिकायत की है. 


डीएम पर हो सकती है कार्रवाई 
सांसद की ओर से डीएम पर भ्रष्‍टाचार का आरोप लगाने के बाद उनका यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके चलते ब्यूरोक्रेसी में बड़ी हलचल मच गई है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि शासन स्‍तर पर इस बार डीएम नेहा जैन पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है. कुछ लोगों का मानना है कि डीएम को हटाया जा सकता है. बता दें कि डीएम पर पहले भी आरोप लग चुके हैं. 


पहले भी रह चुकी हैं चर्चा में 
गौरतलब है कि पिछले दिनों कानपुर देहात जिले में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान एक महिला और उसकी बेटी की मौत मामले में डीएम चर्चा में आई थीं. डीएम पर इस मामले में गंभीर आरोप लगाए गए थे. डीएम नेहा जैन ने दावा किया कि था वह अपने कार्यालय में आने वाले लोगों की शिकायतें सुनती हैं. अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान झोपड़ी में मां-बेटी द्वारा कथित तौर पर आग लगाकर आत्मदाह किए जाने के मामले और कानपुर देहात महोत्‍सव में जिलाधिकारी का नृत्य करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने पर जैन ने कहा था कि इस दुखद घटना के बाद मेरा चरित्र हनन किया जा रहा है जो किसी भी अधिकारी विशेष रूप से महिला अधिकारी के लिए सही नहीं है.