सुनील सिंह/संभल:  समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की विवादित टिप्पणी के मामले को लेकर कहा कि मोहम्मद पैगंबर के खिलाफ बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की विवादित टिप्पणी के कारण मुल्क और दुनिया के हालात बिगड़ रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पूरी तरह चुप्पी साधे हुए हैं. आखिर पीएम और होम मिनिस्टर इस मामले को क्यों संभालने की कोशिश नहीं कर रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल को जेल भेजने की मांग 
अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों  में रहने वाले शफीकुर्रहमान बर्क ने जुमे की नमाज से एक दिन पहले कहा कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री हिंदुओं के ही नहीं मुसलमानों के भी पीएम और होम मिनिस्टर हैं. इसलिए इस मामले में हस्तक्षेप कर मुल्क के हालात संभाले, अन्यथा मुल्क के हालात और भी अधिक खराब होंगे. उन्होंने मांग की है कि मोहम्मद पैगंबर के खिलाफ टिप्पणी करने के आरोप में बीजेपी के पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए. इनके खिलाफ मुकदमा चलाया जाए.


शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि सरकार मुस्लिमों को यकीन दिलाएं आगे से मुस्लिम धर्म और मोहम्मद पैगंबर के खिलाफ कोई भी विवादित टिप्पणी नहीं होगी .उन्होंने मुस्लिम धर्म और मोहम्मद पैगंबर के खिलाफ विवादित टिप्पणियों को रोकने के लिए प्रधानमंत्री से सख्त कानून बनाए जाने की भी मांग की है.


WATCH LIVE TV