लखनऊ: कार में बैठा शख्स चिल्लाता रहा फिर भी नहीं माने निगम कर्मी, अगले आदेश तक सभी क्रेनों के संचालन पर रोक
लखनऊ में सवारियों सहित क्रेन से कार उठाने का मामला: किरकिरी होने के बाद नगर निगम ने क्रेन सर्विस संचालन पर अग्रिम आदेश तक तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. लगातार आ रही शिकायतों के बाद ये फैसला लिया गया. संस्था द्वारा किये जा रहे संचालन में लगे सभी कर्मचारियों की कार्यप्रणाली की समीक्षा के निर्देश दिए गए हैं.
लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में आए दिन नगर निगम की अवैध वसूली के मामले सामने आते रहते हैं. शनिवार को सामने आए एक मामले ने सभी को हैरान किया. दरअसल, हजरतगंज इलाके में नगर निगम की टीम ने क्रेन से कार को उठा लिया, बिना ये देखे की गाड़ी के अंदर 2 लोग बैठे हुए हैं. वो लोग चिल्लाते रहे लेकिन नगर निगम की टीम ने क्रेन को नहीं रोका.
किरकिरी होने के बाद नगर निगम ने क्रेन सर्विस संचालन पर अग्रिम आदेश तक तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. लगातार आ रही शिकायतों के बाद ये फैसला लिया गया. संस्था द्वारा किये जा रहे संचालन में लगे सभी कर्मचारियों की कार्यप्रणाली की समीक्षा के निर्देश दिए गए हैं.
ये है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक शनिवार को लखनऊ के हजरतगंज इलाके में नगर निगम की क्रेन सड़क पर खड़ी गाड़ियों को हटा रही थी. उसी दौरान उसने एक कार को उठा लिया. टीम के लोगों ने यह नहीं देखा कि कार में दो व्यक्ति पहले से बैठे हुए हैं. वह चिल्लाते रहे लेकिन क्रेन के ड्राइवर और साथ में आए नगर निगम के लोगों ने उसकी एक नहीं सुनी. लखनऊ की सड़कों पर यह नजारा देख सब हैरान रह गए. हजरतगंज की सड़क पर यह मनमानी होते देख गाड़ी मालिक के कई करीबी लोग इकट्ठा हो गए और निगम की टीम के सामने हंगामा करने लगे. बाद में जैसे-तैसे करके मामला शांत हो पायाचार घंटे के अंदर ही नगर निगम ने आदेश जारी कर दिया कि अगले आदेश तक शहर में सभी क्रेन का संचालन स्थगित रहेगा.
यूपी-उत्तराखंड हलचल: आज दिन भर इन खबरों पर रहेगी नजर, जिनका होगा आप पर असर, फटाफट हो जाएं अपडेट
WATCH LIVE TV