Air quality index update: उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) में एक बार फिर से सांसों पर संकट मंडरा रहा है. दिवाली पर हुई आतिशबाजी के बाद से ही प्रदेश (up) में वायु प्रदूषण (AQI) इतना बढ़ा कि यहां के कुछ शहर देश में सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों (most polluted city) की लिस्ट में शामिल हो गए. इतना ही नहीं इस लिस्ट में कुछ शहर पहले नंबर पर ही रहे. लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं (health problem) भी होने लगीं. हालांकि पिछले कुछ दिनों से सब कुछ सामान्य हो गया था, लेकिन एक बार फिर प्रदूषण का स्तर कई शहरों में बढ़ने लगा है. ताजा रिपोर्ट में मुजफ्फरनगर मोस्ट पॉल्यूटेड सिटी में शामिल हुआ है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

7 दिंसबर को अखिलेश यादव-जयंत चौधरी की महारैली, BJP के खिलाफ क्या होगा मास्टरप्लान?


मोस्ट पॉल्यूटेड सिटी में शामिल हुआ मुजफ्फरनगर 
ताजनगरी, सुहागनगरी, कृष्ण नगरी के बाद अब यूपी का मुजफ्फरनगर देश के मोस्ट पॉल्यूटेड शहरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर काबिज हो गया है. गुरुवार को यहां का एक्यूआई (AQI) 423 पहुंच गया.  लोगों की आंखों में जलन शुरू होने के साथ ही सांस लेने में परेशानी महसूस होने लगी. 


मथुरा: बांके बिहारी मंदिर में जबरन चंदन-टीका नहीं लगा सकेंगे गोस्वामी, नहीं मामने पर होगी दंडात्मक कार्यवाही


मेरठ में भी मंडरा रहा खतरा
मेरठ भी इस खतरे से अछूता नही है. यहां का एक्यूआई (AQI) 373 दर्ज किया गया है जो कि खतरे की श्रेणी में है. मेरठ देश के मोस्ट पॉल्यूटेड शहरों की लिस्ट में छठे नंबर पर रहा. 


यह दर्ज किया गया AQI 
यूपी के गाजियाबाद का एक्यूआई AQI 205, आगरा 183, अमरोहा223, बागपत, मुजफ्फरनगर 209, सहारनपुर 209, शामली 209, जौनपुर 218, गौतमपुद्धनगर 261, लखनऊ 160 दर्ज किया गया. 


उत्तराखंड के इस शहर में है एक पेड़ की समाधि, दूर-दूर से देखने पहुंचते हैं लोग, जानें खासियत


यह होती है  AQI की श्रेणी
* 51-100 नॉर्मल
* 101-200 मीडियम
* 200-300 खराब
* 301-400 खतरनाक


ऐसे करें प्रदूषण से बचाव
* घर से बाहर निकलने से बचें. 
* बाहर जाते समय मास्क लगाकर रखें.
* पानी ज्यादा पिएं 
* जितना हो सके बाहर की चीजें खाने से बचें


WATCH LIVE TV