नीरज त्यागी/मुजफ्फरनगर: कांवड़ यात्रा के जरिए शिवभक्त अपनी-अपनी मनोकामना लेकर भोलेनाथ के दरबार में पहुंचते हैं. इस दौरान हर उम्र और जाति के लोग शिवजीजी को जल चढ़ाने जाते हैं. कोरोना संकट की वजह से दो साल तक रुकी रही कांवड़ यात्रा में एक बार फिर आस्था के अद्भुत रंग देखने को मिल रहे हैं.इस बार कांवड़ यात्रा के लिये तय मार्ग से गुजर रहे कांवड़ियों में एक शिवभक्त लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. मुजफ्फरनगर पहुंचे पंकज की यह तीसरी कांवड़ यात्रा है. कांवड़ यात्रा के दौरान वह एक दिन में 15 से 20 किलोमीटर वह चलता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


दरअसल जयपुर के रहने वाले शिवभक्त पंकज का कद भले ही साढ़े तीन फीट है. लेकिन उसके हौसलों और भक्ति में कोई कमी नहीं है. पंकज कावड़ मेले में हरिद्वार के हर की पौड़ी से गंगा जल लेकर सोमवार को उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर में अपनी टोली के साथ पहुंचे तो बड़ी संख्या में उन्हें देखने वालों की भीड़ लग गई. पंकज भी आस्था के रंग में किस कदर डूब चुके हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि वह मिलने आने वाले भक्तों का खूब मनोरंजन करते हैं. भोले शंकर के भजन हों या फिर भोजपुरी और हिन्दी फिल्मों के गाने पकंज अपने डांस से तो बड़े-बड़ों का दिल जीत लेते हैं. कांवड़ शिविर में जहां वह ठहरते हैं लोगों की सेल्फी लेने की भीड़ लग जाती है. इस दौरान मिलने आने वालों को वह जिंदगी जीने का संदेश भी देते  हैं. उनका कहना है कि जीवन की कोई भी चुनौती हो, इंसान चाहे तो अपनी इच्छाशक्ति बड़ी से बड़ी परेशानियों से निजात पा सकता है.


यह भी पढ़ें: Meerut: कांवड़ यात्रा पर आतंक का साया, हर साजिश को नाकाम करेगा इंटिग्रेटेड कंट्रोल रूम


पंकज धार्मिक कार्यों में ही नहीं सोशल वर्क में भी खूब आगे रहते हैं. कांवड़ यात्रा के दौरान उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जगहों में की गई व्यवस्थाओं के लिए उन्होंने योगी सरकार की तारीफ की. कांवड़ यात्रा के दौरान अपनी टीम के सदस्यों को वह ट्रैफिक नियमों से लेकर अनुशासन बनाये रखने का संदेश देते हैं. पंकज कहना है कि वह 26 जुलाई को शिवरात्रि के दिन भगवान शंकर को जलाभिषेक करेंगे.


WATCH LIVE TV