यूपी चुनाव 2022: केंद्रीय मंत्री संजीव बालयान ने राकेश टिकैत को दिया मुंहतोड़ जवाब, कहा `कोको को हऊ खा गया`
UP Election Result 2022: संजीव बालयान ने कहा, बीजेपी की सरकार यूपी में 5 सालों से है. केंद्र में हम 8 साल से है. एक बार फिर से जनता ने पीएम के नेतृत्व बीजेपी को वोट किया है. हमारी सरकार राज्य में फिर से सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने राकेश टिकैत पर तंज कसते हुए कहा कि, उत्तर प्रदेश में कोको बीजेपी का वोट लेने आई थी, लेकिन उसे हऊ खा गया.
Muzaffarnagar VidhanSabha Chunav 2022 Result: उत्तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा के चुनाव के परिणाम आ चुके हैं. बहुमत के साथ उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से अगले पांच सालों के लिए कमल खिलने जा रहा है. ऐसे में बात करें हॉट सीटों में शुमार मुजफ्फरनगर जिले की, तो इस जिले की 6 सीटों में से 2 सीटों पर बीजेपी ने अपनी जीत दर्ज की है. इस जीत पर केंद्रीय मंत्री और सांसद संजीव बालयान ने चुनाव रिजल्ट आते ही राकेश टिकैत को मुंहतोड़ जवाब दिया है.
Holi 2022: बरसाना में विश्व प्रसिद्ध लट्ठमार होली आज, बरसेगा लाठियों से प्रेम रस
राकेश टिकैत के 'कोको' पर पलटवार
आपको बता दें, यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा था कि बीजेपी वालों की बहुत सी वोटों को 'कोको' ले गई. अब 10 मार्च गुरुवार को चुनाव नतीजे आने के बाद संजीव बालयान ने राकेश टिकैत के 'कोको' पर पलटवार करते हुए कहा कि उसे हऊ खा गया.
Video: कॉलेज कैंपस में लड़कियों ने किया 'नोरा फतेही' के गाने पर डांस, वीडियो वायरल
संजीव बालयान ने दिया मुंहतोड़ जवाब
राकेश टिकैत की इस बात पर संजीव बालयान ने कहा, बीजेपी की सरकार यूपी में 5 सालों से है. केंद्र में हम 8 साल से है. एक बार फिर से जनता ने पीएम के नेतृत्व बीजेपी को वोट किया है. हमारी सरकार राज्य में फिर से सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने राकेश टिकैत पर तंज कसते हुए कहा कि, उत्तर प्रदेश में कोको बीजेपी का वोट लेने आई थी, लेकिन उसे हऊ खा गया.
किसान आंदोलन के समय एक तरह का माहौल बनाकर किसानों ने बीजेपी के लिए नफरत पैदा करने की कोशिश की थी. साथ ही चुनाव में गठबंधन के नेताओं ने घी में आग डालने का काम भी किया था. उन्होंने आगे कहा कि समाज को तोड़ने का काम न करो, जिसका जहां मन हो वहां वोट डालो, लेकिन जनता ने हम पर भरोसा किया. इसके लिए पूरी जनता का दिल से धन्यवाद.
कोको का मतलब
ऐसे कई सारे लोग होंगे जिन्हें कोको का मतलब नहीं पता होगा. दरअसल, कोको असल में बाज पक्षी की एक छोटी से नस्ल है. पश्चिमी यूपी में छोटे बच्चों को बहलाने के लिए इसका जिक्र किया जाता है.
सभी 6 विधानसभा सीटों का हाल
आपको बता दें, मुजफ्फरनगर में कुल 6 विधानसभा सीट हैं. किसान आंदोलन के कारण ये सीट काफी चर्चा में रहा. यहां मुजफ्फफर नगर से भाजपा के कपिल देव अग्रवाल ने जीत दर्ज की है. खतौली में बीजेपी के विक्रम सिंह ने पार्टी को विजय दिलाई. पुरकाजी से रालोद के अनिल कुमार ने विजय प्राप्त की. बुढाना सीट से रालोद के राजपाल सिंह बालियान ने जीत दर्ज की. चरथावाल में समाजवादी पार्टी के पंकज मलिक ने जीत दर्ज की. मीरापुर से राष्ट्रीय लोकदल के चंदन चौहान ने विजय पताका लहराई.
WATCH LIVE TV