वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया करेगी सपा का समर्थन, डा. इलियास ने की अखिलेश से मुलाकात
अखिलेश यादव ने कहा कि लोकतंत्र पर संकट है. बीजेपी ने विकास के मामले पर नकारात्मक एजेण्डा अपना रखा है. किसानों और नौजवानों के मुद्दों को समाजवादी सरकार बनने पर समय सीमा में हल किया जाएगा. आदिवासियों को वन का अधिकार मिलेगा. अखिलेश ने कहा कि हमारी सरकार आने पर महिलाओं को प्रतिनिधित्व मिलेगा.
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. क्यू आर इलियास ने अपने संगठन के अन्य पदाधिकारियों के साथ मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच 2022 के चुनावों की रणनीति पर चर्चा की गई. वेलफेयर पार्टी ऑफ इण्डिया चुनावों में समाजवादी पार्टी के पक्ष में प्रचार करेगी और बहुमत में जीत के साथ श्री अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.