Bhojpuri Song: भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड में अपनी बुलंद आवाज के लिए जानी जाने वाली सुपरसिंगर नेहा राज (Neha Raj) आज हर भोजपुरिया दर्शक की पसंद बन कर उभरी हैं. उनके गाये ज्यादातर गाने मिलियन क्लब में शामिल होकर यूट्यूब पर धूम मचा रहे हैं, इसी कड़ी में अब वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी से नेहा राज का नया गाना 'नीला साड़िया' रिलीज होते ही दर्शकों की जुबान पर चढ़ गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गाने को भोजपुरी इंडस्ट्री की सुपरहॉट एंड बोल्ड एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव पर फिल्माया गया है. जिसमें उन्होंने नीली साड़ी पहन के भोजपुरिया दर्शकों के दिलों पर छुरिया चलाई हैं. गाने को भव्य बैकग्राउंड डांसरों और बेहतरीन सेट पर फिल्माया गया है, जो बेहद शानदार नजर आ रहा है. वहीं गाने के बीच बीच में नेहा राज गाने में अपनी उपस्थिति दर्ज करने में कामयाब रही हैं. 


नीचे देखें वीडियो सॉन्ग



गाने में माही सखियों संग नीली साड़ी को लेकर बात के रही हैं कि अखियां में काजर लगाईं होठों पे लाली गुलाबी सजाईं जात बानी जब जब बजारिया ए साखी अब नाहीं पेहनब नीला साड़िया ए साखी लाइका मार ला सरोड पे नजरिया ए साखी. माही ने भोजपुरी फ़िल्म जगत में अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है. उनके गाने सोशल मीडिया पर खूब पसंद किए जाते हैं. वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत 'नीला साड़िया' को सुपरसिंगर नेहा राज ने गाया है. वहीं इसके लेखक अर्जुन शर्मा है. इसका संगीत अभिषेक गुप्ता ने  दिया है. इसके निर्माता रत्नाकर कुमार हैं, इसका निर्देशन भोजपुरिया ने किया है और कोरियोग्राफी दीपक शर्मा की है. 


इसके अलावा भोजपुरी इंडस्ट्री हॉट और बोल्ड एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव और सुपरसिंगर के नाम से मशहूर हो चुकी सिंगर शिवानी सिंह का गाना ‘नजरें में कजरे बन के’ यूट्यूब पर गर्दा उड़ा रहा है. इस सॉन्ग ने यूट्यूब पर 8 मिलियन यानि कि 80 लाख से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए हैं. भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में शिवानी सिंह और माही श्रीवास्तव की जोड़ी धमाल मचाए हुए है.