Ghazipur Protest Against UPCA : गाजीपुर के नेहरू स्टेडियम में क्रिकेट प्लेयर एसोशिएसन उ0प्र0 के नेतृत्व में क्रिकेट एसोशिएशन ऑफ पूर्वांचल की मान्यता को लेकर पदाधिकारियों, खिलाड़ियों और जूनियर खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया। ये प्रदर्शन जन जागरण अभियान के तहत प्रदेश के अन्य जिलो की मान्यता के लिए किया गया। इस दौरान क्रिकेट प्लेयर एसोशिएसन यूपी के प्रदेश अध्यक्ष अरबिन्द सिंह ने कहा कि यूपी क्रिकेट एसोशिएसन का रवैया गाजीपुर समेत पूर्वांचल के सभी जिलों के खिलाड़ियों को यूपी क्रिकेट टीम में पिछले 30 वर्षो से जगह नहीं दी जा रही है। गुजरात प्रदेश की जनसंख्या 7 करोड़ है और वहां  पर 3 क्रिकेट एसोशिएसन 1 गुजरात क्रिकेटर एसोशिएसन 2 सौराष्ट्र क्रिकेट एसोशिएसन 3 बड़ौदरा क्रिकेट एसोशिएसन है और महाराष्ट्र की जनसंख्या 12 करोड़ है और 3 क्रिकेट एसोशिएसन है जो 1. महाराष्ट्रा क्रिकेट एसोशिएन, 2. मुम्बई क्रिकेट एसोशिएसन, 3 बिदर्भ क्रिकेट एसोशिएसन है । लेकिन 25 करोड जनसंख्या वाले यूपी में 3 क्रिकेट एसोशिएसन क्यों नहीं है। इस पर उन्होंने सवाल उठाया और यूपी में क्रिकेट एसोशिएसन आफ पूर्वाचल की मांग को उठाते हुए जायज ठहराया है। ऐसे में बीसीसीआई को क्रिकेट एसोशिएसन आफ पूर्वाचल को मान्यता देनी पड़गी। अरबिन्द सिंह ने कहा कि पूर्वाचल के जिलो के क्रिकेट खिलाडियों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है, जो बर्दास्त से बाहर है। अरबिन्द सिंह ने बताया कि यूपीसीए द्वारा प्रदेश के 75 जिलों में 35 जिलों समेत पूर्वाचल के 13 जिलों को मान्यता अभी तक नहीं मिली है। प्रदेश के 35 जिलों में आजादी के बाद आज तक मान्यता नही मिली है। जो मा० उच्चतम न्यायालय के आदेश का घोर उलघंन यूपीसीए कर रही है। अरबिन्द सिंह ने बताया कि मई के अन्तिम सप्ताह में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोशिएसन कानपुर के आफिस का घेराव क्रिकेट प्लेयर एसोशिएसन उ0प्र0 के नेतृत्व में यूपी के सभी क्रिकेट खिलाड़ी घेराव करेगे।