Plane Crash in Nepal: नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर काठमांडू से आ रहा 72 सीटों वाला यात्री विमान आज सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. हादसे में अब तक 68 लोगों की जान जा चुकी है. फिलहाल, इस हादसा में गाजीपुर के पांच युवक शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक ये सभी युवक ग्रुप में 13 जनवरी को घूमने के लिए नेपाल गए थे. जब हादसा हुआ तो वह लाइव कर रहे थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हादसा से जुड़ा वीडियो हो रहा वायरल
आपको बता दें कि गाजीपुर के ये सभी युवक घूमने के लिए नेपाल गए थे. हादसे में शामिल युवकों में अनिल राजभर, विशाल शर्मा, अभिषेक कुशवाहा, सोनू जयसवाल और संजय जयसवाल शामिल हैं. हादसे से पूर्व इन लोगों ने फेसबुक लाइव भी किया था. अब हादसे के बाद फेसबुक लाइव वो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें तबाही का मंजर साफ-साफ देखा जा सकता है. बता दें कि ये युवक गाजीपुर के अलावलपुर सिपाह और धरवा गांव के रहने वाले हैं.