Independence Day Bhojpuri Song: आज पूरा देश स्वतंत्रता दिवस के जश्न में डूबा हुआ है.  भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे हो गए हैं. ऐसे में आज 15 अगस्त को हम आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav) मना रहे हैं. देश की आजादी के लिए अनेकों स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राण न्यौछावर कर दिए. देश की आजादी से लेकर देश की रक्षा करने तक हमारे देश के फौजी भाई दिन-रात सीमा पर डटे रहते हैं. देश की रक्षा करते-करते शहीद भी हो जाते हैं. इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए भोजपुरी सिंगर व एक्टर गुंजन सिंह (Bhojpuri Singer Gunjan Singh) एक देश भक्ति गीत लेकर आये हैं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फौजी के रोल में दिख रहे हैं गुंजन 
करुण भाव में गाया हुआ देशभक्ति गीत "देश खातिर भइनी बलिदान" गुंजन सिंह एंटरटेनमेंट के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. जिसके वीडियो में गुंजन खुद एक शहीद फौजी के रोल में दिख रहे हैं, जो बॉर्डर पर शहीद हो जाते हैं. उनके शहादत की खबर जब घरवालों की मिलती है, तो सब रोने लगते हैं. उसी समय फौजी के गेटअप में गुंजन सिंह बिना परिवार को दिखे उन्हें सांत्वना देने का प्रयास करते हुए नजर आते हैं. उनके परिजनों को एहसास होता है कि शायद यही कहीं उनका फौजी बेटा है, जो उनसे बात करना चाहता है. यह एक मार्मिक और दिल छू लेने वाला देश भक्ति गीत है. जिसका फिल्मांकन बहुत ही बेहतरीन किया गया है. यह गाना देशभक्ति से ओत-प्रोत है. 


यहां देखें वीडियो-: 



इस वीडियो को अब तक 4.9 K लाइक मिल चुके हैं, जबकि अब तक इसे करीब 80 हजार बार देखा जा चुका है. गुंजन सिंह एंटरटेनमेंट प्रस्तुत यह गीत "देश खातिर भइनी बलिदान" को गीतकार गौतम राय ने लिखा है. कला नाग ने म्यूजिक दिया है. वहीं, वीडियो में गुंजन सिंह, रितु चौहान, रूपा जी, इनाया कश्यप, प्रीतम चौधरी, देव, विप्लव सिंह ने एक्टिंग की है.