New Bhojpuri Song: अपने गाये हुए शानदार गीतों की वजह से भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना चुकी ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज (Shilpi Raj) के नए भोजपुरी गाने (New Bhojpuri Song) 'बलमुआ डॉक्टरवा' (Balamuaa Doctorwa) यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. अब तक इस गाने को  5 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 33 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शिल्पी राज के इस गाने को लेकर उनके फैंस काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं. तभी वे इस गाने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. वैसे फैंस उनके म्यूजिक वीडियोज को खूब प्यार देते हैं. ऐसे में अब उनके नए गाने पर भोजपुरी इंडस्ट्री की खूबसूरत अदाकारा सबा खान ने शानदार एक्सप्रेशंस और डांस मूव्स दिखाए हैं. इसमें वो अपने ऑनस्क्रीन डॉक्टर पति के बारे में बात कर रही हैं. उनके वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. इस गाने के बोल 'बलमुआ डॉक्टरवा' हैं.


भोजपुरी गाना 'बलमुआ डॉक्टरवा' के वीडियो को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है. गाने में सबा डॉक्टर पति को लेकर सभी से उनकी तारीफ कर रही हैं. सबा कहती हैं कि रोजना मेरा चेकअप करते है और ऐसे बलम को मै जन्म जन्म तक चाहूंगी. इस गाने के वीडियो में वो कमाल की अदायगी दिखा रही हैं. जहां शिल्पी राज की आवाज इस गाने में दमदार बना रही है वहीं, एक्ट्रेस सबा के एक्सप्रेशंस और डांस मूव्स वीडियो में जान फूंक रहे हैं. इस गाने को बहुत ही अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. गाने यह गाना रिच लोकेशन पर फिल्माया गया है.


वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत गाने की सिंगर शिल्पी राज हैं, वहीं इसके लिरिक्स विजय चौहान ने लिखे हैं. इसको संगीत से आर्या शर्मा ने सजाया है. इसके निर्माता रत्नाकर कुमार है। इसके निर्देशक गोल्डी जायसवाल है. इसके कोरियोग्राफर गोल्डी-बॉबी और एडिटर मीत जी हैं. आपको बता दें कि इस समय वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स की पूरी टीम भोजपुरी पंख की शूटिंग के लिए दुबई गई हुई हैं.