New rules change 1st december 2022 : उत्तर प्रदेश समेत देश भर में 1 दिसंबर 2022 से बैंकिंग, फाइनेंसियल समेत कई बड़े बदलाव लागू होने हैं. इनमें सबसे बड़ा बचत करने का फंडा है कि अगले दो दिनों में आप गैस सिलेंडर, पेट्रोल-डीजल, सीएनजी भरवाने की सोच रहे हैं तो पहले ही ये काम निपटा लें. एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder Rate) की कीमत अभी 1006 रुपये तक पहुंच चुकी है.दुनिया भर में तेल-ईंधन की कीमतों में उछाल के कारण 1 दिसंबर 2022 को रेट फिर बढ़ सकते हैं. सीएनजी-पीएनजी का रेट (CNG PNG Rate) भी बढ़ सकता है. वहीं पेट्रोल और डीजल भी दिसंबर के पहले हफ्ते में बढ़ सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लाइफ सर्टिफिकेट करें जमा 
सरकार से पेंशनधारकों को 30 नवंबर तक जीवन प्रमाणपत्र ( लाइफ सर्टिफिकेट) जमा करने की आखिरी समयसीमा है. अगले 2 दिन में लाइफ सर्टिफिकेट जमा नहीं होता है तो पेंशन में रुकावट आ सकती है. लाइफ सर्टिफिकेट की लास्ट डेट 30 नवंबर 2022 है.बैंक शाखा के अलावा ऑनलाइन लाइफ सर्टिफिकेट की प्रक्रिया पूरी का जा सकती है. 


पीएम किसान योजना में KYC जरूरी
PM Kisan Yojana 2022: पीएम किसान योजना में 1 दिसंबर के पहले पोर्टल पर ओटीपी के जरिये ई केवाईसी करवा लें, अन्यथा 13वीं किस्त अटक सकती है. आपके बैंक खाते में किस्त के 2000 रुपये तभी आएंगे, जब पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त ( PM Kisan 13th Installment) की केवाईसी कंप्लीट होगी. जनसेवा केंद्र के जरिये बायोमेट्रिक से भी केवाईसी कराई जा सकती है. पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर 011-24300606,155261 से भी संपर्क साध सकते हैं. पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की वेबसाइट www.pmkisan.gov.in से पंजीकरण करवा सकते हैं, अगर पहली बार आवेदन कर रहे हैं. 


इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी खराब हो तो मांगें मुआवजा
इलेक्ट्रानिक वाहनों की बैटरी की गुणवत्ता औऱ जांच संबंधी नियम भी 1 दिसंबर 2022 से लागू हो जाएंगे. ऐसे में ओवरचार्जिंग या ओवरहीटिंग पर बैटरी फटने पर कंपनियों को जवाबदेह ठहराया जाएगा. ऐसे में अगर आपकी बैटरी को नुकसान पहुंचता है तो कंपनी जुर्माने के लिए जवाबदेह होगी.


नोएडा में फ्री पार्किंग सुविधा
नोएडा, ग्रेटर नोएडा जैसे बड़े शहरों में फ्री पार्किंग व्यवस्था 1 दिसंबर से लागू हो जाएगी. नोएडा डेवलपमेंट अथॉरिटी और पार्किंग ठेकेदारों के बीच यह फायदा वाहनमालिकों को मिलने वाला है. दरअसल, पुराने ठेके 30 नवंबर तक प्रभावी रहेंगे. 1 दिसंबर 2022 के बाद जब तक नए कांट्रैक्ट पर निर्णय़ नहीं होता है, तब तक मुफ्त सुविधा का लाभ उन्हें मिलेगा.


दिसंबर में 13 दिन बैंक रहेंगे बंद
दिसंबर माह में 13 दिनों तक बैंक बंद रहने वाले हैं. ऐसे में अगर एसबीआई, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी, कोटक, एक्सिस जैसे बड़े बैंकों में आपका बैंक अकाउंट न भी हो तो भी ग्रामीण बैंक या सहकारी बैंक में तो छुट्टी के दौरान काम बेहद मुश्किल रहता है. ऐसे में पहले ही काम निपटाएं.


WATCH: देखें 28 नवंबर से 4 दिसंबर तक का साप्ताहिक राशिफल, बनेंगे बिगड़े काम या मुश्किलें रहेंगी बरकरार