हवा में जहर फैलाने वाले ईंट भट्ठों के खिलाफ NGT सख्त, सहारनपुर में दो दर्जन भट्ठों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई
प्रदूषण बोर्ड के निर्देशानुसार एनजीटी की गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले 25 भट्टों को नोटिस भेज दिया गया है. वहीं, 6 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
नीना जैन/सहारनपुर : सहारनपुर प्रदूषण विभाग ने वायु प्रदूषण फैलाने वाले 25 भट्ठों को बंद कर दिया है. इसके साथ ही हवा में जहर फैलाने का काम कर रहे 6 ईंट भट्ठों को विभाग ने कारण बताओं नोटिस देकर जवाब तलब किया है.
एनजीटी की गाइडलाइन का पालन नहीं
प्रदूषण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी डीसी पांडे ने बताया कि जनपद में 263 ईंट भट्टे हैं. प्रदूषण बोर्ड के निर्देशानुसार एनजीटी की गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले 25 भट्टों को नोटिस भेज दिया गया है. नोटिस में भट्टों को दुरुस्त करने के लिए कहने के साथ पूछा गया है कि उनके भट्टे जो हवा को प्रदूषित कर रहे हैं, जहर फैलाने का काम कर रहे हैं, क्यों ना इन्हें बंद कर दिया जाए.
6 को कारण बताओ नोटिस
25 ईंट भट्टा को बंद करने के आदेश दिए गए हैं तो वहीं 6 ईंट भट्टों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है. इसमें इंस्पेक्शन कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस संबंध में एक तहसील स्तर की कमेटी भी गठित कर दी गई है. इस जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.
जनपद में 263 ईंट भट्टा
नए ईंट भट्टा को लेकर एक नया अध्यादेश है. इसमें सही भट्टों को हाई क्राफ्ट किया जाना है. जनपद में 263 ईंट भट्टा हैं. 100 के लगभग हाई क्राफ्ट हो चुके हैं. बाकी के लिए 2 साल का समय दिया गया है. 2 साल के अंदर सभी को हाई क्राफ्ट कर दिया जाएगा. हाई क्राफ्ट के तहत नेचुरल की जगह आईडी फैन लगाना पड़ेगा जो ईंटों की जिक जैक सेटिंग होती थी उनका शेफ भी थोड़ा सा बदला जाएगा. इससे पर्यावरण प्रदूषण कम होगा.
WATCH: विधायकों को अब सत्र के दौरान मिलेंगी खास सुविधाएं, यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने किया ऐलान